मणिपुर की तरह बिहार में भी है BJP के खेला की तैयारी?
बिहार आ रहे हैं अमित शाह CM नीतीश ने किया सावधान! बोले-सतर्क रहें JDU के नेता-कार्यकर्ता.
सिटी पोस्ट लाइव : मणिपुर में अपनी पार्टी के 5 विधायकों के टूटने से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेहद नाराज हैं और बिहार में भी इस कांड को दुहराए जाने के डर से परेशान हैं.उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायकों को कब्जा करती है. लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है. यह कौन सा स्वभाव है. सभी देख रहे हैं. एक नए ढंग का काम किया जा रहा है. सीएम नीतीश ने कहा कि कुछ दिन पहले ही सभी विधायक बिहार आये थे, और अब जानकारी मिली है कि पकड़कर सभी को अपने दल में शामिल करा लिया. उन्होंने सवाल पूछा- यह संवैधानिक काम है क्या, सभी बताएं?
नीतीश कुमार ने जेडीयू प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग बिहार के दौरे पर आ रहे हैं उनका आने का वक्त क्या है, ये देखिए. हर JDU का नेता और कार्यकर्ता सतर्क रहे. अगले दो साल तक सतर्क रहने की जरूरत है.गौरतलब है कि नीतीश कुमार का इशारा गृह मंत्री अमित शाह की ओर है.जाहिर है उन्हें बिहार में भी BJP द्वारा खेला किये जाने का डर सता रहा है.नीतीश कुमार के इन आरोपों का जवाब बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने दिया. उन्होंने ट्वीट में लिखा, मणिपुर, अरुणांचल JDU नीतीशजी के NDA से गठबंधन तोड़ने के निर्णय से सहमत नहीं थे. इस कारण इन राज्यों के MLA भाजपा में शामिल हो गए. अभी अनेक राज्यों की आपकी इकाई विद्रोह करनेवाली है. क्या आपके MLA बिकाऊ हैं? ख़रीदने की बात बेबुनियाद है.
जब पत्रकारों ने नीतीश कुमार से उनकी दिल्ली यात्रा के बारे में पूछा तो कोई जबाब नहीं दिया.गौरतलब है कि नीतीश कुमार सोमवार को दिल्ली जा रहे हैं.सूत्रों के अनुसार सोनिया गांधी समेत देश के की विपक्ष के नेताओं से उनकी मुलाक़ात होनी है.उनके इस यात्रा को मोदी विरोधी ताकतों को एकजुट करने के अभियान से जोड़कर देखा जा रहा है.
Comments are closed.