City Post Live
NEWS 24x7

संगीनों के साए में जिंदगी, सवालों में सुशासन, पुलिस लाचार, खत्म होती बहार

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

संगीनों के साए में जिंदगी, सवालों में सुशासन, पुलिस लाचार, खत्म होती बहार

सिटी पोस्ट लाइवः गोलियों की धांय धायं में आवाम का यकीन कितना धुआं हो जाता है, फिजाओं में जब बारूद की महक बिखरती है तो पुलिस के दावे कितने दुर्गंध देने लगते हैं, यह बिहार से पूछिए, सरकार से पूछिए और पूछ सकें तो उस परिवार से पूछिए जिसने सुशासन में अपनों की जिंदगी खोई है। सुशासन की बोली पर अपराधियों की गोली भारी पड़ रही है, बिहार के बेदर्द अपराधी पुलिस के लिए सरदर्द साबित हो रहे हैं, मौतों के साथ अब वो यकीन भी दम तोड़ने लगा है जिसकी नींव पर सरकारें सलामत रहती हैं। न तो भरोसा सरकार के ‘सरकार’ पर है और न हीं सुकून बिहार के इस बहार में है। आंकड़े का अंकगणित समझे तो डर लगने लगता है कि न जाने जान कब नौ दो ग्यारह हो जाए। बिहार में आम भी मारे जा रहे हैं, और खास भी मारे जा रहे हैं। हत्याओं के इस दौर में जिंदगी पनाह मांग रही है।

20 दिसम्बर को पटना के मशहूर उद्योगपति गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका को हाजीपुर में अपराधियों ने एके 47 से भून दिया। 21 दिसम्बर को मुजफ्फरपुर के हथौड़ी थाना क्षेत्र के भदई गांव में अपराधियों ने ठेकेदार लड्डू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। 21 दिसम्बर को हीं गया में आमस निवासी सीएसपी पीएनबी संचालक पिंटू सिंह की शुक्रवार की आधी रात अपहरण कर हत्या कर दी गयी। 22 दिसम्बर को बेगूसराय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पसपुरा गांव में प्राॅपटी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। 22 दिसम्बर को हीं दरभंगा के सदर थाना क्षेत्र में शाही कंस्ट्रक्शन के मालिक को अपराधियों ने गोली मार दी। 23 दिसम्बर को पटना के मसौढ़ी में एक अंडा व्यवसायी की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर कर दी।

23 दिसम्बर को सुपौल के पीपरा पम्प कर्मी की गला मरोड़ कर अपराधियों ने हत्या कर दी। इस हत्या का सुराग खोजने में अब तक पुलिस नाकाम रही है। 23 दिसम्बर को सुपौल में भपटियाही थाना क्षेत्र में पीपरा खुर्द के 30 वर्षीय अनिल विश्वास को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना एनएच-57 के पास हुई। 24 दिसम्बर को कैमूर के मोहनिया थाना क्षेत्र के पसपीपरा नगर के समीप चैक पर अपराधियों ने 3 लोगों को गोलियों से भून दिया। इस घटना में इलाज के दौरान 1 व्यक्ति की मौत हो गयी। यह हालिया आंकड़े हैं जो बिहार में अपराध की भयावहता बयां कर रहे हैं हांलाकि तस्वीर इससे ज्यादा भयावह है क्योंकि आंकड़ों में जिन तारीखों का जिक्र है हत्याओं का दौर उससे पहले से जारी है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.