सिटी पोस्ट लाइव : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सलमान खान सरीखे फ़िल्मी दुनिया की कई हस्तियाँ लोगों के निशाने पर आ गई हैं. बॉलीवुड से जुड़े लोगों की अंतरात्मा की आवाज खुलकर सामने आने लगी है. लोग खुलकर अपनी और भावनाओं का इजहार कररहे हैं. सुशांत की आत्महत्या की वजह भले स्पष्ट नहीं है. लेकिन यदि गहराई से जांच हुई तो इसके पीछे का घिनौना सच सामने आने पर कई राज खुल सकते हैं. उनकी मौत को लेकर राजनीतिक दल भी अब सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. जहां पहले पप्पू यादव और मनोज तिवारी जैसे बड़े नेताओं ने इसकी मांग की वहीँ अब लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने भी महाराष्ट्र सरकार से चिठ्ठी लिखकर इसकी मांग की है.
चिराग पासवान ने उद्धव ठाकरे से फोन पर हुई बातचीत का हवाला देते हुए लिखा है कि बिहार से आने वाले एक युवा जो कि अपने अभिनव के कारण ना सिर्फ बिहार, बल्कि पूरे देश में लोकप्रिय था, उसने 14 जून को आत्महत्या कर ली. चिराग ने आगे लिखा, ‘मैं उनके परिवार के कुछ सदस्यों से लगातार संपर्क में हूं और उनकी आत्महत्या करने के बाद करीबियों ने इसके पीछे किसी साजिश की ओर इशारा किया है. सभी का यह मानना है कि सुशांत भारतीय फिल्म जगत में पनप रहे गुटबंदी का शिकार हुए हैं. चिराग ने लिखा है कि गुटबंदी के कारण बड़े निर्माताओं ने सुशांत का बहिष्कार कर दिया था, जिसके कारण उन्हें आत्महत्या करनी पड़ी. ऐसा कई लोगों का कहना है.
Comments are closed.