विधायक पप्पू पांडेय का सम्मान समारोह, बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के लिए हैं तगड़े इंतजाम
सिटी पोस्ट लाइवः गोपालगंज के कुचायकोट से जेडीयू विधायक अमरेन्द्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय हर साल की तरह इस साल भी अपने क्षेत्र के लोगों के लिए सम्मान समारोह आयोजित करने जा रहे हैं। सम्मान समारोह में आने वाले हजारों लोगों के लिए न सिर्फ उन्हें सम्मानित किये जाने का इंतजाम है बल्कि उनके आने जाने और खाने पीने के भी खास इंतजाम किये जांएगे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विधायक पप्पू पांडेय ने कहा कि इससे पहले भी सम्मान समारोह आयोजित करते रहे हैं। इससे पहले वाले समारोह में केवल महिला, बुजुर्ग और नौजवान साथी थे लेकिन इस बार पांचवी से लेकर दसवीं क्लास तक के बच्चों को सम्मानित करने की योजना है।
उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं। हमारी सरकार के मुखिया नीतीश कुमार हैं जिन्होंने बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं देने का काम किया है। 27 दिसम्बर से शुरू होने वाला सम्मान समारोह 10 दिनों तक चलेगा। बुजुर्गों और महिलाओं को कंबल देकर सम्मानित किया जाएगा जबकि बच्चों को स्कूल बैग, पानी बोतल, जनरल नाॅलेज की किताब, एक कलम और एक काॅपी देकर सम्मानित करेंगे और फिर भोजन कराएंगे।
लोगों के आने जाने के लिए गाड़ियों की व्यवस्था की गयी है। एक दिन में चार पंचायतों के लोगों को बुलाकर सम्मानित करेंगे। एक पंचायत में पंद्रह बसों की व्यवस्था की गयी है। कुल 60 बसों की व्यवस्था की गयी है ताकि लोग आ सकें बाद में उनको सम्मानित करके फिर घर भेजा जाएगा। पप्पू पांडेय ने कहा कि यह चुनाव की तैयारी नहीं है मैं पहले भी इस तरह के आयोजन करता रहा हूं और इस काम के लिए लोगों की मदद भी ली जाती है, लोगों के सहयोग से हीं यह शानदार आयोजन सफल हो पाता है।
Comments are closed.