City Post Live
NEWS 24x7

दिग्गज कांग्रेसी नेता अजीत जोगी का निधन, तीसरी बार दिल का दौरा पड़ने से मौत

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : देश के चर्चित कांग्रेसी नेता, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी अब हमारे बीच नहीं रहे. लंबी बीमारी के बाद आज उनका निधन हो गया. मरने से पहले उन्हें तीसरा हार्ट अटैक आय़ा और 74 साल की उम्र में उनके निधन का कारण बन गया. अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी के अनुसार कार्डियक अरेस्ट के बाद उन्हें अस्तपाल में भर्ती कराया गया था. अमित जोगी ने भावुक ट्वीट करते हुए लिखा है-“ 20 वर्षीय युवा छत्तीसगढ़ राज्य के सिर से आज उसके पिता का साया उठ गया.केवल मैंने ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ ने नेता नहीं,अपना पिता खोया है.माननीय अजीत जोगी जी ढाई करोड़ लोगों के अपने परिवार को छोड़ कर,ईश्वर के पास चले गए.गांव-गरीब का सहारा,छत्तीसगढ़ का दुलारा,हमसे बहुत दूर चला गया.

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की शुक्रवार दोपहर हालत और गंभीर हो गई थी. उन्हें 19 दिन के अंदर तीसरी बार दिल का दौरा पड़ा था. जोगी को परिवार की सहमति पर विशेष इंजेक्शन लगाया गया लेकिन उनकी जान बचाई नहीं जा सकी.जोगी को 27 की मई की रात भी दिल का दौरा पड़ा था.जोगी 9 मई से कोमा में थे. इमली का बीज गले में अटकने की वजह से उन्हें दिल का दौरा पड़ा था.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.