पटना के गांधी मैदान में आज फिर जुटेगा विपक्ष, लाल झंडों से पट गयी है राजधानी
सिटी पोस्ट लाइव : 2019 लोक सभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. पटना का गांधी मैदान राजनीतिक अखाड़े में तब्दील हो गया है.इस मैदान में राजनीतिक दल अपना शक्ति परिक्षण लगातार कर रहे हैं. अभी कुछ ही दिन पहले पटना के गांधी मैदान में लेफ्ट की लोकतंत्र बचाओ रैली हुई थी. आज 25 अक्टूबर को एक बार फिर से सीपीआई की रैली के बहाने कई विपक्ष के नेताओं का जुटान हो रहा है. गांधी मैदान से ‘भाजपा हराओ देश बचाओ’ के लिए हुंकारी भरी जाएगी.
आज गुरवार को पटना का गांधी मैदान एकबार फिर से लाल झंडों से पट गया है.आज गाँधी मैदान में वाम दलों की एकता तो दिखेगी ही, समूचे विपक्ष का भी शक्ति प्रदर्शन भी होगा. कांग्रेस, आरजेडी, लोकतांत्रिक जनता दल, हम पार्टी समेत कई दलों के चर्चित चेहरे आज बाम दलों के मंच पर नजर आयेगें. रैली के मद्देनजर मंगलवार की रात से ही जिलों से लोगों का आना शुरू हो गया था, जो लगातार जारी है.
सीपीआई ने दावा किया है कि इस रैली में दो लाख से अधिक लोग शिरकत करेंगे. पार्टी नेताओं के मुताबिक रैली में शरद यादव, माकपा के मो. सलीम, कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद, तारिक अनवर, तेजस्वी यादव, दीपंकर भट्टाचार्य, अखिलेश प्रसाद सिंह, मदनमोहन झा, जीतन राम मांझी , देवेन्द्र प्रसाद यादव समेत सभी विपक्षी दलों के शीर्ष नेता भाग लेंगे.
इस रैली केंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों और सांप्रदायिकता के खिलाफ आयोजित है. पेट्रोल-डीजल, घरेलू कीमतों में वेतहाशा बढ़ोतरी, दलितों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं पर हो रहे जुल्म और राफेल खरीद में घोटाले के खिलाफ, सभी को रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य की गारंटी की मांग को लेकर रैली आयोजित की गयी है.अब देखना ये है कि इस रैली में बाम दल क्या संदेश देते हैं.
Comments are closed.