छठ पूजा के बाद होगी लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई
दिवाली और छठ पूजा परिवार के साथ नहीं मना पायेगें लालू यादव, परिवार और समर्थक निराश .
छठ पूजा के बाद होगी लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई
सिटी पोस्ट लाइव : चारा घोटाले मामले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के दिवाली से पहले जेल से बाहर आने की संभावना अब नहीं है. झारखंड हाईकोर्ट में लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई है. जाहिर है अब लालू यादव की दिवाली और छठ जेल में ही मनेगी. अब दिवाली और छठ के बाद ही जमानत पर सुनवाई हो सकती है.
गौरतलब है कि अपनी खराब सेहत का हवाला देते हुए लालू यादव ने रांची हाईकोर्ट में जो अपनी जमानत याचिका दायर की है उसपर आज सुनवाई होने वाली थी. लेकिन केस मेंशन नहीं होने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी. दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लालू यादव ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर कर रखी है.
चारा घोटाला के विभिन्न मामले में दोषी करार दिये जाने के बाद झारखंड की राजधानी रांची के रिम्स में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर अब दिवाली और छठ के बाद ही सुनवाई होगी. तब तक लालू प्रसाद यादव को जेल में ही रहना होगा. ऐसे में उनकी दिवाली और छठ अब जेल में ही मनेगी.लालू यादव के सैकड़ों समर्थक रिम्स अस्पताल में दिवाली मनायेगें क्योंकि उनका नेता वहीँ कैद है. लालू यादव के घर में दिवाली का रंग इस साल भी नहीं दिखेगा .
Comments are closed.