सिटी पोस्ट लाइव: डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने आज बिहार का बजट पेश किया. वहीं बजट को लेकर तेजस्वी यादव काफी जोश में दिखे और उन्होंने सरकार पर करारा प्रहार भी किया है. उन्होंने बजट की कड़ी निंदा की है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि, सरकार का बजट झूठ का पुलिंदा है. सरकार के बजट में पढ़ाई, दवाई, कमाई और सिंचाई से जुड़े मुद्दों का जिक्र तक नहीं है.
साथ ही उन्होंने कहा कि, केवल घोषणाएं दोहरायी गयी है. सात निश्चय पार्ट-1 अभी तक पूरा नहीं हुआ है और सात निश्चय पार्ट-2 की बात की जा रही है. इसके बाद उन्होंने उद्योग से जुड़े मामलों के बारे में कहा कि, बिहार में बंद पड़े चीनी मिल और पेपर जूट मिल का जिक्र भी नहीं हुआ और फूड प्रोसेसिंग यूनिट मखाना जैसे मुद्दों का कोई चर्चा नहीं किया गया.
इसके बाद तेजस्वी यादव ने सरकार को हमेशा की तरह अपने सवालों में घेर लिया. उन्होंने रोजगार से जुड़े मुद्दे पर कहा कि, बिहार में कारखाने नहीं लगेंगे तो रोजगार कहा से देंगे? बिहार में 20 लाख रोजगार का ब्लू प्रिंट क्या है? आपको बता दें कि, इससे पहले आज सदन में पहुंचते ही तेजस्वी यादव ने बोर्ड की परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक होने को लेकर सरकार से जवाब मांगा.
Comments are closed.