City Post Live
NEWS 24x7

पप्पू यादव के वार पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद का पलटवार, छिड़ा ट्विटर वॉर

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

पप्पू यादव के वार पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद का पलटवार, छिड़ा ट्विटर वॉर

सिटी पोस्ट लाइव : देश के कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और जन अधिकार पार्टी के संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के बीच ट्विटर वॉर छिड़ गया है। किसानों के मुद्दे को लेकर के पप्पू यादव ने कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद पर ट्विटर के माध्यम से हमला किया था। उनके इस हमले के जवाब में कानून मंत्री ने जाप संरक्षक पप्पू यादव पर जोरदार पलटवार किया है। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर कहा है कि ‘पप्पू यादव जी नरेंद्र मोदी की सरकार किसानों के सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रही है। इसके लिए पर्याप्त बजट, न्यूनतम समर्थन मूल्य, टेक्नोलोजी, फ़सल बीमा, सिंचाई, उन्नत बीज, मत्स्य, दूध और बाग़वानी के विकास पर ध्यान दिया जा रहा है’।

कानून मंत्री यहीं नहीं रुके उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट पप्पू यादव के विवेक पर सवाल उठाते हुए लिखा है कि ‘लोकतन्त्र में आपको आलोचना का अधिकार है लेकिन जिस भाषा में मेरे ऊपर आपने व्यक्तिगत आरोप लगाए हैं वो कितना उचित है ये मैं आपके विवेक पर छोड़ता हूँ’।

गौरतलब है कि पप्पू यादव ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके कानून मंत्री पर हमला बोला था जिसका जवाब देते हुए रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट किया है। जाहिर है कि 2019 का चुनाव नजदीक देख हर पार्टी के नेता ये साबित करने में लगे हैं कि देश की जनता की चिंता सबसे ज्यादा उनको है। नेताओं के बीच छिड़े ट्विटर जंग का ये कोई पहला मौका नहीं है। इस से पहले बिहार के वर्तमान डिप्टी सीएम सुशिल मोदी और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी सरेआम ट्विटर पर एक दूसरे के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप का जंग लड़ चुके हैं।

इतना ही नहीं पप्पू यादव भी ट्विटर पर पहली बार नहीं भिड़े हैं। इस से पहले वो तेजस्वी यादव को भी निशाने पर ले चुके हैं। उन्होंने तेजस्वी को ट्विटर बॉय तक कह डाला। पप्पू यादव यहीं नहीं रुके हाल ही में उन्होंने उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि कहीं यही लोग अपनी ओछी राजनीति के लिए लालू यादव की हत्या न करवा दें।

नई दिल्ली से आशुतोष झा की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.