City Post Live
NEWS 24x7

समस्तीपुर में हंगामा कर रहे इंटरमीडिएट के छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

समस्तीपुर में हंगामा कर रहे इंटरमीडिएट के छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के समस्तीपुर में इंटर का फॉर्म नहीं भरे जाने से   हंगामा कर रहे इंटरमीडिएट के छात्रों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार छात्र  विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के विद्यापति स्मारक के पास सड़क जाम कर आगजनी और हंगामा कर रहे थे . इस दौरान लोगों के रखे सामान को भी छात्रों ने आग के हवाले कर दिया. जिसके बाद हंगामा कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.

 

हंगामा और आगजनी कर रहे छात्रों का कहना था कि -“विद्यापति इंटर कॉलेज के द्वारा छात्रों का परीक्षा फॉर्म अब तक नहीं भरा गया है. जिसके कारण छात्रों का भविष्य अधर में लटकता नजर आ रहा है. छात्रों ने बताया कि -“अब परीक्षा के कुछ ही दिन बचे हैं लेकिन अभी तक हमारा फॉर्म नहीं भरा गया है.” जब छात्र कॉलेज जाते हैं तो कॉलेज प्रशासन के द्वारा छात्रों को सही जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जाती है. छात्रों के आक्रोश और हंगामा को बढ़ते देख विद्यापति नगर पुलिस ने कार्रवाई की और लाठीचार्ज छात्रों को मौके से खदेड़ दिया गया. इस दौरान कुछ देर तक के लिए सड़क पर परिचालन बाधित रहा. बता दें कि हाल में ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बिहार में इंटर की परीक्षा की तारीख घोषित की गई है.

 

 

मिली जानकारी के अनुसार अनुसार यहां करीब 2000 से ज्यादा छात्र फॉर्म नहीं भरे जाने को लेकर नराज थे. वही छात्रों के हंगामें ने कुछ ही देर में बवाल का रुप ले लिया. कुछ ही देर बात आगजनी तक पहुंच गई. मामले को गरमाता देख स्थानीय विद्यापति थाना की पुलिस मोके पर पहुंची और स्थिति को काबू में करने की कोशिश की. लेकिन हालात काबू में नहीं होने के कारण पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया.

यह भी पढ़ें – कुशवाहा के समर्थन में उतरीं राबड़ी देवी,कहा-“कुशवाहा को कोई नीच कहेगा तो आहत होंगे ही”

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.