सिटी पोस्ट लाइव: पटना के फुलवारीशरीफ से एक अजीबो गरीब घटना सामने आ रही है जहां फुलवारीशरीफ के गौनपुरा गांव में जंगली कुत्तों के झुंड ने शुक्रवार की देर रात बाड़े में बंद भेड़ों के झुंड पर हमला बोल दिया. इस हमले में कुत्तों ने 50 से अधिक भेड़ों को काट खाया, जिसके कारण दर्जनों भेड़ों की मौत हो गई. भेड़ों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर भेड़ों के मालिक और गांव वालों ने कुत्तों को खदेड़ दिया.
भेड़ों के मालिक सुकू भगत ने बताया कि बीती रात लगभग 12 बजे जंगली कुत्तों का एक झुंड उनके भेड़ों के झुंड पर हमला कर दिया और काटना शुरू कर दिया. इस हमले में कई भेड़ घायल भी हो गए हैं. इस घटना की सूचना फुलवारीशरीफ थाने को दी गई. जिसके बाद शनिवार की सुबह फुलवारीशरीफ थाने के पदाधिकारी दल बल के साथ गौनपुरा गांव पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी. सुकू भगत का यह भी कहना था कि पिछले कुछ वर्षों से भेड़ और उसकी दूध की मांग में काफी कमी आई है.
स्थिति बदलने के साथ ही ऊन की मांग दिन-प्रतिदिन घटती चली गई और उनका मुख्य पेशा अब भीड़ के बच्चों को दूसरे राज्यों और विदेशों में भेजने का ही रह गया है. उन्होंने बताया कि एक भेड़ की कीमत लगभग 6- 8 हजार रुपए है. इस हिसाब से 45 भेड़ों की कीमत लगभग 3 लाख से अधिक थी. जंगली कुत्तों के आगमन से गांव के लोग दहशत में हैं और वह अपने जानवरों को और छोटे-छोटे बच्चों को सुरक्षित रहने रखने के प्रयास में जुट गए हैं.