City Post Live
NEWS 24x7

नीतीश को लालू की वार्निंग-‘बिहार के बेटे बेटियों के साथ सरकार जो सलूक का हिसाब कर देंगे लोग’

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

नीतीश को लालू की वार्निंग-‘बिहार के बेटे बेटियों के साथ सरकार जो सलूक कर रही है, उसका हिसाब कर देंगे लोग’

सिटी पोस्ट लाइवः लाॅकडाउन में बिहार से बाहर फंसे लोगों को लेकर सूबे की सियासत गर्म है। एक तरफ जहां केन्द्र से अनुमित मिलने के बाद बिहार सरकार ने केन्द्र को धन्यवाद जरूर दिया है लेकिन इसके साथ हैं यह भी क्लियर कर दिया है कि राज्य सरकार के पास वैसे इंतजाम नहीं हैं कि वो बाहर फंसे लाखों लोगों को ला सके। बयान के बाद बिहार में सियासी बवाल है। विपक्षी फिर हमलावर है और अब राजद सुप्रीमो लालू यादव ने तो सीएम नीतीश कुमार को कबीर के दोहे के जरिए चेतावनी भी दी है।

लालू ने अपने ट्वीट में लिखा है-‘कबीर के इस दोहे में हमारे मजदूर भाईयों की भावना और बिहार सरकार के लिए संदेश छिपा है। ‘माटी कहे कुम्हार से तु क्या रौंदे मोय, एक दिन ऐसा आएगा, मौं रौंदूंगी तोय’’ बिहार के बेटे-बेटियों के साथ जो रवैया ये जालिम सरकार अपना रही वही रवैया करोड़ों दुखियारे इस सरकार के खिलाफ अपनाएंगे।’

आपको बता दें कि भवन निर्माण मंत्री अशोक चैधरी ने भी बाहर फंसे बिहारियों को लेकर बड़ा बयान दिया है।न्होंने कहा है कि-‘सभी मजदूरों को बस से लाना संभव नहीं’। 25 लाख मजदूरों को वापस लाना मुश्किल है, जो छात्र फंसे हुए हैं वे अपनी गाड़ी का इंतजाम कर आ सकते हैं।’

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.