आरजेडी के ऑफर पर जेडीयू की दो टूक, लालू की पार्टी से नहीं होगी जेडीयू की दोस्ती, यह संभव नहीं’
सिटी पोस्ट लाइवः कभी सीएम नीतीश कुमार को नो एंट्री का बोर्ड दिखाने वाले आरजेडी ने हाल के दिनों में उन्हें कई बार महागठबंधन में आने का ऑफर दिया। राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह और भाई विरेन्द्र खुलकर नीतीश को दोस्ती का ऑफर दे चुके हैं लेकिन अब जेडीयू ने राजद-जेडीयू की दोस्ती की संभावनाओं को खारिज कर दिया है साथ हीं आॅफर देने वाले आरजेडी नेताओं को बहुत कुछ सुना भी दिया है।
जदयू के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार ने कहा है कि आरजेडी कुछ भी कर ले अब वापसी संभव नहीं है। यानी जदयू ने आरजेडी को दो टूक सुनाते हुए कह दिया है कि अब बिहार में आरजेडी के साथ जाना संभव नहीं है।गौरतलब है कि आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद ने कुछ ही दिन पहले यह कहा था कि नीतीश कुमार को वापस आ जाना चाहिए। वही राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने भी बीजेपी और जदयू नेताओं के बीच चल रहे तल्ख बयानबाजी के बीच कहा था कि नीतीश को भगवान ने फिर से एक बार मौका दिया है और उन्हें आरजेडी के साथ वापस आ जाना चाहिए।
Comments are closed.