सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से इसबार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर कोई केक नहीं काटा जा रहा. लेकिन उनके जन्मदिन को खास बनाने के लिए राजद ने भोज का आयोजन किया है. पार्टी सूबे के 73 हजार गरीब परिवारों को भोजन करा रही है. प्रत्येक प्रखंड में कम से कम 151 गरीब परिवारों को भोजन कराए जाने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं तेजस्वी यादव रांची में हैं और अपने पिता से मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की बधाई देंगे. साथ ही कहा जा रहा कि आनेवाले विधानसभा चुनाव की रणनीति को आगे बढ़ाने का टिप्स भी पिता लालू से जानेंगे.
वैसे तो लालू यादव का जन्मदिन बेहद खास होता है, लेकिन इस बार भी लालू यादव के जेल में रहने के कारण परिवार में काफी निराशा है. खासकर लालू के सबसे चहेते और दुलारे बेटे तेज प्रताप में देखने को मिला. हर साल की तरह इस साल भी तेज प्रताप यादव ने पटना सिटी के छोटी पटन देवी मंदिर में पूजा कर अपने पिता के लिए आशीर्वाद मांगा. जब पूजा कर बाहर निकले तो मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि आज पिता जी का जन्मदिन है तो माता रानी से उनके लिए आशीर्वाद मांगने आया था. उन्होंने कहा कि मेरे पिता जल्दी से स्वस्थ्य होकर जेल से रिहा हो. ऐसी प्रार्थना उन्होंने की है.