City Post Live
NEWS 24x7

लालू की जमानत पर 10 अप्रैल को होगी सुनवाई, कोर्ट ने सीबीआई से 9 तक मांगा जवाब

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

लालू की जमानत पर 10 अप्रैल को होगी सुनवाई, कोर्ट ने सीबीआई से 9 तक मांगा जवाब

सिटी पोस्ट लाइवः चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिये जा चुके लालू यादव बीमार हैं और रांची के रिम्स में उनका इलाज चल रहा है। लालू अपनी तबियत का हवाला देकर जमानत चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने रांची हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी जिसको कोर्ट ने खारिज कर दिया। रांची हाईकोर्ट से निराशा हाथ लगी तो लालू सुप्रीम कोर्ट गये और अब सुप्रीम कोर्ट पर सबकी निगाहें टिकी है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि वह करोड़ों रुपये के चारा घोटाले से जुड़े तीन मामलों में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर 10 अप्रैल को सुनवाई करेगा.

इन मामलों में लालू प्रसाद यादव को दोषी ठहराया गया है. प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की पीठ ने सीबीआई से इस संबंध में नौ अप्रैल तक जवाब देने को कहा है. साथ ही कहा है कि यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई बुधवार दस अप्रैल को की जायेगी. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि वह करोड़ों रुपये के चारा घोटाले से जुड़े तीन मामलों में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर 10 अप्रैल को सुनवाई करेगा. इन मामलों में लालू प्रसाद यादव को दोषी ठहराया गया है. प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की पीठ ने सीबीआई से इस संबंध में नौ अप्रैल तक जवाब देने को कहा है. साथ ही कहा है कि यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई बुधवार दस अप्रैल को की जायेगी.

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने जमानत याचिका पर तत्काल सुनवाई की मांग करते हुए कहा कि मामले में नोटिस जारी किया गया है. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि मामले में एजेंसी को जवाब दायर करने की आवश्यकता है. पीठ ने कहा, आप (सीबीआई) नौ अप्रैल तक जवाब दायर करें. हम 10 अप्रैल को मामले (यादव के जमानत याचिका) पर सुनवाई करेंगे.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.