सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) जल्द ही अपने परिजनों के साथ सिंगापुर से दिल्ली लौटने वाले हैं. लालू यादव 10 फरवरी को सिंगापुर से दिल्ली (Singapore To Delhi) के लिए रवाना होंगे और 11 की सुबह दिल्ली पहुंच जायेंगे. दरअसल लालू यादव सिंगापुर में अपने किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन (Kidney Transplant Operation) के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. उंकी तबीयत में अब काफी सुधार देखने को मिल रहा है. डॉक्टरों की सलाह लेकर लालू यादव अब उनकी तबीयत में सुधार होता देख परिवार के सदस्य उन्हें वापस भारत लाने की तैयारी कर रहे हैं.
अली अशरफ फातमी ने हाल ही में सिंगापुर जाकर लालू यादव से मुलाकात की थी. लालू यादव के भारत आने की की संभावना आरजेडी नेता अली अशरफ फातमी (Ali Ashraf Fatmi) ने भी जाहिर की है. सिंगापुर में लालू यादव के साथ उनकी बेटी मीसा भारती और रोहिणी आचार्य भी मौजूद है. रोहिणी आचार्या ने ही अपने पिता लालू प्रसाद यादव को अपनी किडनी डोनेट की है. रोहिणी अपने पति और बच्चों के साथ सिंगापुर में रहती हैं.
दरअसल लालू प्रसाद यादव लंबे समय से किडनी से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे थे. डॉक्टरों ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी थी. इसके बाद उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने पिता को अपनी किडनी दान करने की इच्छा जाहिर की, जिसके बाद ऑपरेशन हुआ. फिलहाल रोहिणी और लालू यादव दोनों की सेहत ठीक बताई जा रही है. अब लालू यादव के पटना लौटने की चर्चा भी तेज है. हालांकि लालू यादव पहले दिल्ली आएंगे और उसके बाद संभावना है कि वो कुछ दिनों के बाद पटना आ सकते हैं.
Comments are closed.