सिटी पोस्ट लाइव : लालू यादव दूसरी बार अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से वर्चुअल माध्मम से रूबरू होंगे.गौरतलब है कि कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने के बाद लालू यादव दूसरी बार अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से वर्चुअल माध्मम से रूबरू होंगे. इस बार भी वो वर्चुअल तरीके से अपने कार्यकर्ताओं के समक्ष (सामने) मौजूद होकर अपनी पार्टी को और कैसे मजबूत किया जाए, इसको लेकर टिप्स देंगे. गौरतलब है कि आरजेडी (RJD) की दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सह-सम्मान सम्मेलन के दूसरे दिन आज बुधवार को दोपहर बारह बजे से एक बजे के बीच पार्टी के प्रमुख लालू यादव (Lalu Yadav) शिविर में मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
लालू यादव पिछले बार की तरह ही अपने कार्यकर्ताओं को नपे-तुले शब्दों में संबोधित करेंगे. आरजेडी अध्यक्ष ने तीन माह पूर्व कोविड 19 की दूसरी फेज के दौरान वर्चुअल तरीके से अपने कार्यकर्ताओं, नेताओं, प्रखंड अध्यक्ष और जिला अध्यक्षों को संबोधित किया था. उस वक्त उन्होंने अपनी पार्टी के सभी नेताओं-कार्यकर्ताओं को राज्य के लोगों के बीच जाकर उनकी हर संभव मदद पहुंचाने का टास्क दिया था. अपने सर्वोच्च नेता के आदेश का पालन करते हुए आरजेडी के सभी साथियों ने बढ़-चढ़कर जरूरतमंदों की मदद की थी.माना जा रहा है कि लालू यादव अपने संबोधन में आरजेडी कार्यकर्ताओं, प्रखंड अध्यक्षों और जिला अध्यक्षों को आने वाले दिनों में पार्टी को और कैसे सशक्त किया जाए, इसको लेकर पाठ पढ़ायेंगे.
Comments are closed.