सिटी पोस्ट लाइव: राजद सुप्रीमो लालू यादव आज तारापुर में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए तारापुर पहुंचे गए हैं. वहीं, लालू यादव के तारापुर पहुंचते ही वहां की पब्लिक अनियंत्रित हो गयी है. प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग कर दी गयी है लेकिन, फिर भी भीड़ पर काबू पाना मुश्किल हो गया है. बता दें कि, लालू यादव करीब 6 सालों के बाद किसी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. जिसको लेकर उनके समर्थकों में पूरा उत्साह भरा हुआ है. इस बीच उनके आगमन के बाद तारापुर में पुलिस अनियंत्रित हो गयी है.
बता दें कि, लालू यादव के जनसभा को संबोधित करने के पहले सत्ता पक्ष के नेताओं द्वारा उन पर जमकर हमला बोला गया. वहीं, तारापुर के लिए निकलने से पहले लालू यादव से उनके सोनिया गांधी से फ़ोन पर क्या कुछ बात हुई उसे लेकर सवाल किया गया. जिस पर उन्होंने कहा कि, एक विचारधारा वाले लोगों को इकट्टा कर मीटिंग करने को कहा गया है. साथ ही कहा कि, सोनिया गांधी ने उनसे उनका हाल-चाल भी पूछा.
लालू यादव के तारापुर पहुंचते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगने शुरू हो गयी. पूरी पब्लिक इस दौरान अनियंत्रित दिखी. बता दें कि, लालू यादव बिहार आते ही राजनीति में सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कांग्रेस के मामले को लेकर खुल कर अपने विचार तो रखे ही साथ ही सीएम नीतीश कुमार को भी निशाने पर लिया. लालू यादव बिहार की राजनीति में एक गेम चेंजर के तौर पर माने जाते हैं. वहीं, लालू यादव के तारापुर पहुंचते ही लोगों की भीड़ के बाद सियासत में तख्तापलट के कयास लगाये जा रहे हैं.