गुजरात में बिहारियों की पिटाई पर लालू का तंज, कहा-गांधी और पटेल की धरती पर लुंगी पहननेवालों को पीटा
सिटी पोस्ट लाइव : गुजरात में बिहारियों पर हो रहे हमले के लेकर राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने तंज कसा है.लालू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है कि महात्मा गांधी और लौहपुरुष सरदार पटेल की धरती पर लूंगी पहने बिहार के सात लोग की पिटाई की गई. वेलकम टू न्यू इंडिया.दरअसल, गुजरात में बिहार मूल के सात लोगों पर कथित रूप से इसलिए हमला किया गया क्योंकि उन्होंने लुंगी पहन रखी थी. एक अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात के सामा में सोमवार रात तीन लोगों ने बिहार के मधुबनी के सात लोगों पर हमला कर दिया.
गुजरात को लेकर पुरे देश की राजनीति गरमाई हुई है. पक्ष विपक्ष इसको लेकर एक दुसरे खिलाफ और अपने पक्ष में बिहारियों को गोलबंद करने में जुटा है. भला ऐसे में लालू यादव चुप कैसे रह सकते हैं. दो दिन पूर्व फिर से सात बिहारियों पर गुजरात में हुए हमले के बाद लालू यादव ने यह तंज किया है. गौरतलब है कि इस हमले के पीछे कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकोर का नाम आ रहा है. अब तो बिहार कांग्रेस के नेताओं ने भी अल्पेश ठाकोर से किनारा करना शुरू कर दिया है. कांग्रेस के चुनाव अभियान के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने 21 को श्री कृष्ण सिंह जयंती के मौके पर होने वाले अपने कार्यक्रम में अल्पेश ठाकोर को निमंत्रित नहीं किये जाने का फैसला लिया है. गौरतलब है कि इस कार्यक्रम के पोस्टर में पहले अल्पेश ठाकोर की तस्वीर भी छपी थी.
Comments are closed.