City Post Live
NEWS 24x7

‘अस्थाना के आस्था देश अउर संविधान में कम और मोदी & कम्पनी में अधिक बा’

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

‘अस्थाना के आस्था देश अउर संविधान में कम और मोदी & कम्पनी में अधिक बा’

सिटी पोस्ट लाइव :  देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई के शीर्ष पर बैठे अधिकारियों के द्वारा एक दूसरे पर रिश्वत लेने के आरोप लगाए जाने का मामला राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है. अब इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी सीवीसी के द्वारा की जा रही है. यानी सच्चाई क्या है 15 दिनों के अन्दर सामने आ जायेगी. लेकिन इस बीच  एजेंसी के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के उपर विपक्ष लगातार निशाना साध रहा है.

गौरतलब है कि  आस्थाना ने अपने चीफ आलोक वर्मा पर लालू यादव समेत कई अभियुक्तों की मदद करने का आरोप लगा दिया था . वहीँ सीबीआई के डायरेक्टर अस्थाना पर बीजेपी के  फेवर में काम करने के नए नए आरोप सामने आ रहे हैं.हाल ही में सूरत के रिेटायर्ड पीएसआई ने 23 अक्टूबर को सीबीआई को किए चौंकाने वाले ई मेल में बताया है कि अस्थाना ने पुलिस के वेलफेयर फंड से 20 करोड़ रुपए बीजेपी को चुनावी चंदे के रूप में दिए थे. इस खुलासे को लेकर बिहार के पूर्व सीएम और चारा मामले में सजायफ्ता लालू प्रसाद यादव को अस्थाना पर हमला करने का मौका मिल गया है.

लालू यादव ने एक ट्विट कर आस्थाना पर जमकर निशाना साधा है. लालू यादव अपने  ट्विटर हैण्डल से लगातार  सीबीआई में नंबर दो के अधिकारी राकेश अस्थाना के खिलाफ  ट्वीट कर रहे हैं. आज लालू यादव ने फिर एक बार फिर से राकेश अस्थाना को लेकर ट्वीट किया है. लालू ने अस्थाना की बीजेपी को दिए गए पैसे वाली खबर का लिंक शेयर करते हुए कहा भोजपुरी में ट्वीट किया है.लालू ने अपने ट्वीट  में अस्थाना को संविधान का कम ओर मोदी का ज्यादा वफादार बताया है.

लालू ले अपने ट्वीट में लिखा कि -वाह भाई वाह! अस्थाना की आस्था देश अउर संविधान में कम और मोदी & कम्पनी में अधिक बा। ज़बर भक्ति है रे भाई. इ आस्था का आदान प्रदान दूनों तरफ़ से सेम टू सेम लागत बा. “यू स्क्रैच माई बैक आइ स्क्रैच योर बैक” वाला नमूना बा.

गौरतलब है कि  राकेश अस्थान की निगरानी में चारा घोटाले की जांच हुई थी. अस्थाना ने हीं लालू यादव को गिरफ्मार किया था.ऐसे में जब अब अस्थाना ही रिश्वत के आरोपो से घिरने लगे हैं तो लालू समर्थक चारा मामले में फिर से जांच की मांग कर रहे हैं.  लालू यादव से लेकर तेजस्वी यादव लगातार आस्थाना को निशाना बनाकर ट्विट कर रहे हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.