City Post Live
NEWS 24x7

अभी भी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं लालू यादव, सरेंडर करने के कोर्ट के आदेश से परिवार चिंतित

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत अवधि को बीमारी के आधार पर रांची हाईकोर्ट ने बढाने से इनकार कर दिया है.अब सवाल ये उठता है कि कोर्ट ने लालू यादव को सरेंडर करने का आदेश दे दिया है, ऐसे में लालू यादव का ईलाज कैसे होगा. उनका स्वास्थ्य कैसा है? सोशल मीडिया में उनके स्वास्थ्य को लेकर तरह-तरह की आशंकाएं और चिंताएं जताई जा रही हैं.लालू यादव के ईलाज में अहम् बुमिका निभाने वाले उनके सहयोगी के अनुसार अभी भी लालू यादव जेल में रहने लायक नहीं हैं. वो अभी भी कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं. उन्‍हें पहले से हाई बीपी, शुगर, किडनी, प्रोस्‍टेट, किडनी में पथरी, हर्निया, ग्‍लूकोमा, बीटा थैलेसीमिया से जुड़ीं समस्‍याएं हैं. 2014 में ऑर्टिक वल्‍व रीप्‍लेसमेंट, पेटेंट फॉरामेन ओवेले और ऑर्टोप्‍लास्‍टी के ऑपरेशन भी हुए थे.

लालू के करीबी ने उनके स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति लोगों की बढ़ती चिंता को देखते हुए उनके स्वास्थ्य के बारे में भी विस्‍तार से जो जानकारी देते हुए कहा कि  लालू को सुप्रा पब्लिक एरिया में अब्‍सेस होने के साथ ही उनका शुगर लेवल भी अनियंत्रित है. पहले हुए ऑर्टिक वल्‍व रीप्‍लेसमेंट को देखते हुए इस समय उन्‍हें हाई एंटीबायोटिक का डोज दिया जा रहा है. बैक्‍टीरीमिया के कारण उन्‍हें एंडोकार्डाइटिस में संक्रमण का भी काफी अधिक खतरा है.अस्पताल से अभी बहार रखना खतरे से खाली नहीं.

गौरतलब है कि लालू यादव बीते डेढ़ महीने से एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में दिल और किडनी की बीमारियों के कारण अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पताल के सूत्रों के अनुसार भी उनकी हालत अच्छी नहीं है. उनके दिल की नसों में ब्लॉकेज है और किडनी में इन्फेक्शन. इतनी सारी बीमारियां होने के कारण उनके इलाज में भी परेशानी आ रही है. पिछले सप्ताह अपने पिता से मुंबई मिलने  गए तेजस्वी यादव ने ट्विट कर कहा था कि पिता जी की लगातार खराब हो रही सेहत को लेकर वो व्यग्र हैं, चिंतित हैं. सबसे बड़ा सवाल- अब जब कोर्ट ने लालू यादव को सरेंडर करने का आदेश दे दिया है, उनका ईलाज कैसे होगा? क्या जेल में उन्हें समुचित ईलाज मिल पायेगा?

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.