झारखंड में भाषा विवाद पर बोले लालू- मगही, भोजपुरी का विरोध गलत.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :चारा घोटाले के आरोप में फंसे लालू यादव सीबीआई की विशेष अदालत में पेश होने के लिए रांची पहुँच चुके हैं.कल मंगलवार को चारा घोटाले के एक मामले में कोर्ट अपना फैसला सुनानेवाला है.झारखंड में उठे भाषा विवाद पर RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भोजपुरी और मगही का विरोध गलत विरोध है. जो इसका विरोध कर रहा है गलत कर रहा है. विरोध करने वालों का RJD भी विरोध करेगा. लालू यादव से पूछा गया कि झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ही बोकारो में इसका विरोध कर रहे हैं, लालू यादव ने कहा कि विरोध करने वालों की बातों में कोई दम नहीं है. हम उनका विरोध करते हैं. भोजपुरी समाज डरता नहीं है.

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा ली जाने वाली मैट्रिक और इंटर स्तर की प्रतियोगिता परीक्षाओं में उर्दू, भोजपुरी, मगही, अंगिका, बांग्ला और उड़िया भाषा को क्षेत्रीय भाषा की सूची में शामिल किया गया है. सभी 24 जिलों में उर्दू, 11 में बांग्ला, छह में मगही, पांच में अंगिका, चार में भोजपुरी और तीन जिलों में उड़िया भाषा इस सूची में है. इसके बाद राज्य में भाषा विवाद ने तूल पकड़ लिया है.जगह-जगह आंदोलन हो रहे हैं. जनभावनाओं से जुड़े इस मुद्दे पर राजनीति भी शुरू हो गई है.

RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने झारखंड में लंबे समय से भंग प्रदेश राजद कमिटी के गठन के सवाल पर कहा कि जल्द ही झारखंड में नई कमेटी का गठन कर लिया जाएगा.आज सोमवार से झारखंड में RJD की सदस्यदा अभियान शुरू हो सकती है.गौरतलब है कि बिहार में रविवार को सदस्यता अभियान की शुरुवात करने के बाद ही लालू यादव रांची के लिए निकले थे.

TAGGED:
Share This Article