City Post Live
NEWS 24x7

रांची जाने से लालू पीएम और नीतीश पर बरसें, कहा- मेरे परिवार को चुनाव से दूर रखने की साजिश

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

 

सिटी पोस्ट लाइव : चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज पटना से रांची के लिए रवाना हुए. रांची जाने से पहले पटना में लालू ने काफी दिनों बाद मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने केंद्र से लेकर बिहार सरकार पर जमकर भड़ास निकली. लालू ने कहा कि देश तानाशाही की तरफ बढ़ रहा है. मुझे, मेरे छोटे बेटे तेजस्वी और पत्नी राबड़ी को झूठे केस में फंसाया गया है. लेकिन मुझे कोर्ट पर पूरा भरोसा है. आज नहीं तो कल हमें न्याय जरूर मिलेगा. लालू  ने कहा कि पीएम का यह कहना कि मेरी जान को खतरा है यह देश को अच्छा नहीं लगा. उन्होंने नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में कोई लॉ एंड ऑर्डर नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि उनके परिवार को चुनाव से दूर रखने की तैयारी चल रही है.

गौरतलब है कि अस्‍थायी जमानत की अवधि बढ़ाने की याचिका झारखंड हाईकोर्ट द्वारा खारिज कर दिए जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव आज रांची पहुंचे. लालू कल( गुरुवार) को सीबीआई की अदालत में सरेंडर करेगें. लालू बीते डेढ़ महीने से एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में दिल और किडनी की बीमारी का ईलाज करवा रहे थे.लालू यादव के करीबियों का कहना है कि लालू यादव की सेहत अभी भी अच्छी नहीं है. उनके दिल की नसों में ब्लॉकेज है और किडनी में भी इन्फेक्शन है. लालू यादव को शुगर और ब्लड प्रेशर की भी शिकायत है जिसके चलते उनके इलाज भी धीमी गति से हो रहा है.लेकिन जमानत की अवधी बढाने से इंकार कर दिए जाने के बाद उन्हें इसी हालत में कोर्ट में सरेंडर करना पड़ रहा है.

सूत्रों के अनुसार लालू यादव  झारखंड हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगें. रांची हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी मिलने के तुरंत बाद अस्पताल की रिपोर्ट्स के आधार पर लालू प्रसाद के वकील सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और लालू यादव को अस्पताल में ही बंदी बनाकर रखे जाने की मांग करेगें ताकि उनका ईलाज चलता रहे. गौरतलब है कि अभी लालू यादव ठीक से अपने पैरों पर खड़ा भी नहीं हो पा रहे हैं, ऐसे में जेल में वो कैसे रहेगें, ये सोंच कर उनका परिवार बेहद चिंतित है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.