सिटी पोस्ट लाइव : अपना 25वां स्थापना दिवस मना रही आरजेडी के बैनर-पोस्टर पर घिर गयी है। लालू-राबड़ी की तस्वीरों की वापसी के बीच बीजेपी ने आरजेडी पर बड़ा हमला बोला है। बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने बैनर-पोस्टर के बहाने लालू-राबड़ी शासनकाल के जंगलराज की याद दिलाते हुए कहा है कि विधानसभा में गायब हुई उनकी तस्वीरें अब पार्टी के बैनर-पोस्टर से फिर से गायब नहीं होंगी।
सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि राजद ने बिहार में अपने 15 साल के भ्रष्टाचार, अपहरण-फिरौती-पलायन वाले भयानक दौर को जनमानस की स्मृतियों से मिटा देने की नीयत से 2020 के विधानसभा चुनाव के समय लालू प्रसाद और राबड़ी देवी की तस्वीरें चुनावी पोस्टर-बैनर से हटा ली थीं।
राजद ने बिहार में अपने 15 साल के भ्रष्टाचार, अपहरण-फिरौती-पलायन वाले भयानक दौर को जनमानस की स्मृतियों से मिटा देने की नीयत से 2020 के विधानसभा चुनाव के समय लालू प्रसाद और राबड़ी देवी की तस्वीरें चुनावी पोस्टर-बैनर से हटा ली थीं।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) July 4, 2021
आगे वे लिखते हैं कि अतीत के गुनाह से पल्ला झाड़ने की यह कोशिश नाकाम रही।राजद की सीटें घट गईं, क्योंकि लोग अब भी वे दिन नहीं भूले हैं, जब शोरूम से गाड़ियां उठा ली जाती थीं और शाम ढलते दुकानें बंद हो जाया करती थीं।
अतीत के गुनाह से पल्ला झाड़ने की यह कोशिश नाकाम रही।
राजद की सीटें घट गईं, क्योंकि लोग अब भी वे दिन नहीं भूले हैं, जब शोरूम से गाड़ियां उठा ली जाती थीं और शाम ढलते दुकानें बंद हो जाया करती थीं।— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) July 4, 2021
सुशील मोदी ने अगले ट्वीट में लिखा कि लालू प्रसाद अब जेल में रहें या जमानत पर,पार्टी के पोस्टर-बैनर से गायब किये जाएँ या उनकी सचित्र वापसी हो, बिहार की राजनीति पर इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता।यह दिल बहलाने के लिए एक राजनीतिक दल की आंतरिक कसरत-भर है।
लालू प्रसाद अब जेल में रहें या जमानत पर,पार्टी के पोस्टर-बैनर से गायब किये जाएँ या उनकी सचित्र वापसी हो, बिहार की राजनीति पर इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता।
यह दिल बहलाने के लिए एक राजनीतिक दल की आंतरिक कसरत-भर है।— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) July 4, 2021
आखिरी में बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी लिखते हैं कि यह प्रसन्नता की बात है कि राजद अपने आजीवन अध्यक्ष लालू प्रसाद और बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की तस्वीरें पार्टी के बैनर-पोस्टर में वापस लाकर 25 वां स्थापना दिवस मना रहा है।उम्मीद की जाएगी कि पार्टी अगले चुनाव के समय लालटेन युग के दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों के चित्र पोस्टर से फिर नहीं हटाएगी।
यह प्रसन्नता की बात है कि राजद अपने आजीवन अध्यक्ष लालू प्रसाद और बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की तस्वीरें पार्टी के बैनर-पोस्टर में वापस लाकर 25 वां स्थापना दिवस मना रहा है।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) July 4, 2021
Comments are closed.