लालू-राबड़ी दौर का रियल पोस्टर तो इतना भयावह कि कांप जाएगी नई पीढ़ी : सुशील मोदी.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पोस्टर की सियासत खूब परवान चढ़ रही है.बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी भी इस पोस्टर पॉलिटिक्स को लेकर मोर्चा संभाल चुके हैं. सुशील मोदी ने कहा कि लाल-राबड़ी शासित बिहार के बारे में जो पोस्टर लगाये गए हैं, उनमें न तो कुछ नया है, न कोई गलतबयानी की गई है.
सुशील मोदी ने कहा कि पोस्टर में डेढ़ दशक के अधेरे दौर की कुछ ऐसी बातों की याद दिलायी गई है, जिनकी कठोर सचाई लोगों ने भोगी है. लालू प्रसाद बतायें कि उनके समय लाखों लोगों को पलायन क्यों करना पड़ा था? सुशील मोदी ने कहा कि यदि 1990- 2005 के बिहार का वास्तविक पोस्टर बनाया जाए, तो वह इतना भयावह होगा कि नई पीढ़ी कांप जाएगी.
मोदी ने कहा कि जो लोग सच देखने का साहस रखते हों, उन्हें बिहार के हालात पर बनी दो फिल्में “गंगा जल” और “अपहरण” यू-ट्यूब से डाउनलोड कर अवश्य देखनी चाहिए. ये दोनों फिल्में बीजेपी ने नहीं, मशहूर बिहारी निर्देशक प्रकाश झा ने बनायी थीं. एक पोस्टर पर भड़के RJD के नेता इन फिल्मों के बारे में क्या कहेंगे?गौरतलब है कि लालू यादव तो पहले ही पोस्टर पॉलिटिक्स में कूद चुके हैं और वो लगातार हमले किये जा रहे हैं.
Comments are closed.