लालू प्रसाद कल दिल्ली से आएंगे पटना, उप-चुनाव के लिए करेंगे प्रचार

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : RJD सुप्रीमो करीब ढाई साल बाद 24 अक्टूबर को पटना आ रहे हैं.सूत्रों के अनुसार लालू यादव उपचुनाव वाले क्षेत्रों में प्रचार करने भी जाएंगे. सूत्रों के अनुसार डाक्टर ने लालू यादव को पटना आने की इजाजत दे दी है. उन्हें एयर इंडिया के विमान से रविवार को दोपहर दो बजे के आसपास आना है. राजद प्रमुख आखिरी बार अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी में 12 मई 2018 को रांची जेल से पेरोल पर बिहार की राजधानी पटना आए थे. उसके बाद से इंतजार बढ़ता रहा. इसी वर्ष 17 अप्रैल को जमानत मिलने के बाद उम्मीद थी कि पटना आ सकते हैं, परंतु एम्स से निकलने के बाद दिल्ली में राज्यसबा सदस्य बेटी मीसा भारती के सरकारी आवास चले गए, जहां डाक्टरों की देखरेख में रह रहे हैं. पिछले महीने उनके आने की बात आई थी मगर राबड़ी देवी ने यह कहकर खारिज कर दिया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है.

लालू यादव दोनों सीट कुशेश्वरस्थान और तारापुर के लिए दो जनसभा को संबोधित करेंगे. आरजेडी सूत्रों के अनुसार बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद एक ही दिन 27 अक्टूबर को हेलीकाप्टर से चुनाव प्रचार के लिए दोनों जगहों पर जा सकते हैं. गौरतलब है कि कांग्रेस के मैदान में उतर जाने से तेजस्वी यादव अकेला पड़ गये हैं. ऐसे में अगर उन्हें लालू यादव का साथ मिल जाता है तो नतीजा बदल सकता है. लालू यादव अपने बड़े बेटे तेजप्रताप को भी मना सकते हैं जो कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करने का ऐलान कर चुके हैं.

राबड़ी के बयान के बाद ऐसा लगने लगा था कि लालू जल्द पटना नहीं आएंगे. राजद ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी करते हुए यह संकेत दिया था कि लालू चुनाव प्रचार करने बिहार आ सकते हैं. स्टार प्रचारकों की सूची में लालू का नाम पहले नंबर पर है, जबकि बेटे तेजप्रताप को इस सूची से बाहर कर दिया गया है. तेजप्रताप कह चुके हैं कि लालू को दिल्ली में बंधन बनाकर रखा गया है. यह बयान देते हुए उन्होंने इशारों में छोटे भाई तेजस्वी यादव पर हमला किया था. तेजप्रताप नाराज हैं और कह चुके हैं कि लालू के आते ही वे कुछ लोगों की पोल खोल देंगे.

TAGGED:
Share This Article