City Post Live
NEWS 24x7

“अब जेपी मूवमेंट की तर्ज़ पर होगा लालू प्रसाद मूवमेंट”- तेजप्रताप यादव

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

“अब जेपी मूवमेंट की तर्ज़ पर होगा लालू प्रसाद मूवमेंट”- तेजप्रताप यादव

सिटी पोस्ट लाइव : लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच तनातनी की खबरें आज कल फिर से मीडिया में तेज हो गयी है. ऐसा माना जा रहा है कि पार्टी की महत्वपूर्ण गतिविधियों से उन्हें दूर रखने की कोशिश की जा रही है. वहीँ तेजप्रताप की नाराजगी को जेडीयू और बीजेपी ने हवा देनी शुरू कर दी है. इसी बीच तेज प्रताप यादव ने एक बड़ा एलान कर दिया है. तेज प्रताप ने कहा है कि “जेपी मूवमेंट की तर्ज पर अब एलपी यानि लालू प्रसाद मूवमेंट शुरू होगा”.

 

 

इसके साथ ही  तेजस्वी यादव से तनातनी की खबर को नकारते हुए तेजप्रताप यादव ने विरोधियों को चेतावनी भी दी है. तेज प्रताप ने कहा कि -“अगर तेजस्वी से लड़वाओगे तो चक्र चलेगा. उन्होंने कहा कि – ” हम अपने पिता लालू प्रसाद की राह पर चलते हैं. हम दोनों भाइयों में ना कोई मतभेद है और ना हीं कोई संघर्ष. कुछ लोग मेरा  मजाक बनाने में लगे हैं और मुझे बदनाम करने की कोशिश हो रही है लेकिन मेरे रास्ते गलत नहीं हैं.”  . तेजप्रताप ने आगे कहा कि -“मेरा मात्र एक ही लक्ष्य है मिशन 2019. उन्होंने कहा कि देश में हुए जेपी मूवमेंट के बाद तेजप्रताप का एलपी मूवमेंट होगा. कुछ लोग हमारे जैसे नौजवानों से जलते हैं लेकिन उन्हें हम समय आने पर करारा जवाब देंगे.”

बता दें  आरजेडी की पटना में मंगलवार को राबडी देवी के आवास पर हुई बैठक में लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के शामिल नहीं होने को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई थी. गौरतलब है कि तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच तनातनी की खबरें शुरू से ही आती रही हैं. और इसको लेकर तेजप्रताप खुलकर अपना दर्द का इजहार सोशल मीडिया के जरिये जाहिर भी करते रहे हैं.

यह भी पढ़ें – माल्या के बयान के बाद मुश्किल में फँसे अरुण जेटली,राहुल गाँधी ने माँगा इस्तीफा

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.