सिटी पोस्ट लाइव :विजयादशमी के मौके पर राष्ट्रीय स्वयं संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में बुधवार को कहा कि रोजगार मतलब नौकरी और नौकरी के पीछे ही भागेंगे वह वह भी सरकारी. अगर ऐसे सब लोग दौड़ेंगे तो नो नौकरी कितनी दी जा सकती है? अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी समाज में ज्यादा से ज्यादा 10,20, 30 प्रतिशत ही नौकरी होती है. बाकि सबको अपना काम करना पड़ता है.अपने भाषण में उन्होंने कहा कि नौकरी के पीछे सब भागेंगे तो कहां से होगा. सरकारी हो और घर के करीब हो तो और अच्छा. भागवत ने कहा कि सबको नौकरी कहां से मिलेगी? बिजनेस की तरफ जाना पड़ेगा। सरकार स्टार्ट अप को बढ़ावा दे रही है.
RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना साधा है. विजयादशमी के दिन राजद सुप्रीमो ने मोहन भागवत के एक बयान को आधार बनाते हुए ट्वीट कर लिखा है कि जब जब आरएसएस और बीजेपी अपनी ही बेफिजूल की बातों में फंसती है तो नफरत फैलाने वाले सज्जन बिना मांगे ज्ञान बांटने लगते हैं. राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के प्रमुख के रोजगार वाले बयान पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने केन्द्र सरकार पर हमला बोाल है. जदयू अध्यक्ष ने कहा देश में सिर्फ दो कारपोरेट व्यक्ति को लाभ पहुंचाया जा रहा है. भाजपा की सरकार महिला और गरीब सवर्ण विरोधी है. ललन सिंह ने कहा कि चुनाव के वक्त हर साल दो करोड़ नौकरी का वादा और जीतने के बाद जुमला बताना इनका पेशा है.
Comments are closed.