जेल मे हैं लालू लेकिन राबड़ी से हो रही है बात, क्यों बोले लालू-‘बच्चों से गलती हो जाती है?
सिटी पोस्ट लाइवः खबर की हेडिंग से जरूर आप चैंक गये होंगे कि यह क्या मामला है अगर लालू यादव जेल में हैं और जेल प्रशासन की निगरानी में हीं रांची के रिम्स में उनका इलाज चल रहा है तो फिर लालू अपनी पत्नी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से कैसे बात कर सकते हैं क्योंकि इसकी इजाजत नहीं है। हांलाकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लालू पर यह आरोप लगा चुके हैं कि लालू जेल से फोन पर बात करते हैं और हाल में एक आडियो भी वायरल हुआ था जिसमें दो व्यक्ति बात कर रहे है एक को तेजप्रताप यादव का करीबी अभिनंदन यादव और दूसरे व्यक्ति की आवाज को लालू की आवाज बताया जा रहा है लेकिन हम उस वायरल आडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करते।
फिलहाल लालू यादव की राबड़ी से बात हो रही है और बातचीत का मंच भी वही है जो लालू के लिए आजकल अपने राजनीतिक विरोधियों के हमले का मंच है या फिर अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं तक संदेश पहुंचाने का मंच है। ठीक समझ रहे हैं आप सोशल मीडिया की बात हो रही है।
छोड़िए, बच्चा है बच्चों से ग़लती हो जाती है। बचपन की आदत देर से छूटती है। https://t.co/HstmrINmnq
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) April 14, 2019
दरअसल इन दिनों लालू यादव भी ट्विटर पर खूब सक्रिय हैं और राबड़ी देवी भी इन दिनों ट्विटर का खूब इस्तेमाल कर रही हैं। तो इसी मंच के जरिए लालू और राबड़ी की बातचीत हो रही है। दरअसल मुंगेर में एक टीवी चैनल के डिबेट मंे न्यूज एंकर ने लालू को ललुआ कहकर संबोधित किया इसपर खूब बवाल मचा। न्यूज एंकर ने सफाई भी दी लेकिन पहले राजद के नेता और कार्यकर्ता हमलावर हुए फिर पूरी पार्टी भी हमलावर हो गयी।
राबड़ी देवी ने भी उस न्यूज एंकर पर निशाना साधा और लिखा कि-‘ई अपने बाप को भी लाड़-प्यार से ऐसे हीं बोलता होगा। बेचारो को माई-बाप ने संस्कार हीं ऐसे दिये होंगे। इस बेचारे की क्या गलती? इस पर ट्विटर के जरिए हीं लालू ने राबड़ी को समझाया है। लालू ने ट्वीट किया कि-छोड़िए बच्चा है बच्चों से गलती हो जाती है। बचपन की आदत देर से छुटती है। तो ट्विटर वो मंच है जिसके जरिए लालू-राबड़ी आपस में बात कर रहे हैं और राबड़ी एक न्यूज एंकर पर पूरे गुस्से मे हैं तो लालू उन्हें समझा रहे हैं।
Comments are closed.