लालू से मिलने रांची जा रहे हैं तेजप्रताप, पिता से राजनीति की रणनीति पर होगी चर्चा!
सिटी पोस्ट लाइवः पत्नी ऐश्वर्या से तलाक के फैसले के बाद लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने न सिर्फ बिहार छोड़ा बल्कि राजनीति से भी दूरी बना ली। दूरियां परिवार से बनी और पत्नी ऐश्वर्या से तो दूरियां इस हद तक थी हीं कि नौबत तलाक तक पहुंच गयी। मामला बढ़ा तो पिता लालू ने भी समझाया। समझाने के लिए रिम्स बुलाया लेकिन लालू की यह कोशिश बेकार रही। तेजप्रताप यादव ने एलान किया कि वे अपने फैसले पर कायम है। लंबे वक्त के बाद कल तेजप्रताप यादव बिहार में थे और पाॅलिटिक्स में भी दुबार एक्टिव हुए थे। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। मीडिया से बातचीत की और साफ किया कि अब बिहार में हीं डेरा जमाएंगे। 2019 और 2020 की राजनीतिक लड़ाई का बिगुल फूंकेंगे।
अब इस बीच यह खबर है कि तेजप्रताप यादव एक बार फिर लालू यादव से मिलने रांची जा रहे हैं। इसलिए इस मुलाकात के मायने निकाले जा रहे हैं। कयास लगाये जा रहे हैं कि आगे की राजनीतिक रणनीति पर चर्चा करने के लिए वे लालू से मिलने जा रहे हैं या फिर पारिवारिक बातचीत के लिए यह मुलाकात होने जा रही है। जानकारी के मुताबिक तेज प्रताप के रिम्स पहुंचने और पिता लालू से मुलाकात को लेकर एक बार फिर चर्चा गर्म हो गई है. इससे पहले तलाक की अर्जी वापस लेने के फैसले पर तेज ने पिता की बातों को भी नजरअंदाज किया था. अब देखना होगा आज की इस मुलाकात पर बिहार की राजनीति के अलावा परिवार में जारी गतिरोध कितना कम हो पाता है. बहरहाल यह खबर भी है कि पाॅलिटिक्स में तेजप्रताप यादव के दुबारा एक्टिव होने से लालू बेहद खुश हैं। उनकी तबियत में भी सुधार हुआ है। जाहिर है लंबे वक्त के बाद तेजप्रताप ने लालू को खुशी दी है।
Comments are closed.