Lalu की बेटी Misa Bharti की दो और प्रॉपर्टी को ED ने कर लिया है Attaich
सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद तो चारा घोटाले में सजायाफ्ता हैं ही साथ ही उनका पूरा परिवार मुश्किलों से घिरा हुआ है.अब ईडी ने लालू की बेटी मीसा भारती और उनके दामाद शैलेष कुमार की दो और प्रॉपर्टी को अटैच कर लिया है. बेनामी संपत्ति एक्ट के तहत आयकर विभाग ने ये बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने मीसा भारती और उनके पति की दिल्ली में दो प्रापर्टी को अटैच किया है. गौरतलब है कि आयकर विभाग ने लालू परिवार की अब तक 17 संपत्तियों को अटैच कर चूका है. इन संपत्तियों की कुल कीमत लगभग 128 करोड़ रुपए आंकी गई है. बताया जाता है कि अटैच की गयी संपत्तियों को लालू प्रसाद यादव के परिजनों ने कथित रूप से शेल कंपनियों की मदद से कांग्रेस समर्थित यूपीए शासन काल में लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहते हुए खरीदी थीं. बाद में इन संपत्तियों को लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी, उनके बेटे तेजस्वी यादव, बेटी मीसा, चंदा और रागिनी के साथ-साथ दामाद शैलेश कुमार के नाम ट्रांसफर कर दिया गया था.
गुरुवार को ही आयकर विभाग ने मीसा के दिल्ली में सैनिक फार्म स्थित प्रोपर्टी को अटैच दिया था. ये सब शेल कंपनी केएचके होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से खरीदा गया था. फॉर्म हाउस की कीमत 15 करोड़ बताई गई है. आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, इन संपत्तियों की कुल कीमत करीब 127.75 करोड़ रुपये है. इनमें पटना में निर्माणाधीन मॉल, दिल्ली में आलीशान घर और दिल्ली एयरपोर्ट के पास ढाई एकड़ में फैला फार्म शामिल है.
गौरतलब है कि बेनामी कानून के तहत लालू प्रसाद यादव के परिजनों के दोषी पाये जाने पर उनकी ये संपतियां सरकार की हो जायेगीं. इसके साथ ही उन्हें सात साल की जेल की सजा हो सकती है.कानून के अनुसार संपत्ति की बाजार की कीमत का 25 फीसदी हिस्सा भी जुर्माने के रूप में देना पड़ सकता है. इसके अलावा दोषी करार दिया गया व्यक्ति छह साल तक चुनाव भी नहीं लड़ पायेगा.सुशिल मोदी ने इसी सप्ताह ट्विट कर कहा था कि बेनामी सम्पति कानून के तहत तेजस्वी यादव का जेल जाना तय है. वो अगले 6 सालों तक चुनाव भी नहीं लड़ पायेगें.
Comments are closed.