City Post Live
NEWS 24x7

‘लालू ने आंतक राज पैदा किया, तेजप्रताप ने भय का माहौल बनाया और तेजस्वी बलात्कारियों के संरक्षक हैं’

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

‘लालू ने आंतक राज पैदा किया, तेजप्रताप ने भय का माहौल बनाया और तेजस्वी बलात्कारियों के संरक्षक हैं’

सिटी पोस्ट लाइवः पाटलीपुत्रा लोकसभा सीट पर बिहार की राजनीति गरमा गयी है खासकर राजद और लालू परिवार के अंदर गर्माहट ज्यादा है। दरअसल राजद विधायक भाई विरेन्द्र ने पाटलीपुत्रा लोकसभा सीट पर अपना दावा ठोका तो तेजप्रताप यादव को यह नागवार गुजरा, उन्होंने दो टूक कहा की पाटलीपुत्रा सीट से दीदी मीसा भारती हीं चुनाव लड़ेंगी, भाई विरेन्द्र की कोई औकात नहीं है। बात जब औकात पर आ गयी तो मामला बढ़ा, तेजप्रताप यादव ने तुरंत मनेर का रूख कर लिया और दीदी के समर्थन में रोड शो भी करने लगे।

राजद के विरोधियों ने तेजप्रताप यादव के बयान पर निशाना साधना शुरू किया। जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि राजद परिवार की पार्टी है वहां कार्यकर्ताओं का कोई सम्मान नहीं है। विवाद बढ़ा तो तेजस्वी यादव डैमेज कंट्रोल में जुट गये। उन्होंने कहा कि पाटलीपुत्रा लोकसभा सीट से कौन चुनाव लड़ेगा इसका फैसला राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव करेंगे। लेकिन फिलहाल इस मामले पर गरमायी राजनीति अभी थमने का नाम नहीं ले रही है। जेडीयू प्रवक्ता नीरज ने आज कहा कि अगर तेजप्रताप यादव ने भाई विरेन्द्र की औकात बतायी और तेजस्वी यादव चुप हैं तो इसका मतलब यही है तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी यादव को उनकी औकात बतायी है।

नीरज ने कहा कि लालू यादव की दुर्गति अब देखी नहीं जाती। संपत्ति मोह ने लालू को कहां से कहां पहुंचा दिया। लालू यादव जेल में बंद हैं और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अपनी हीं पार्टी के मुख्य प्रवक्ता भाई विरेन्द्र को उनकी औकात बता रहे हैं। जदयू प्रवक्ता ने कहा कि लालू ने बिहार में आतंक राज पैदा किया, तेजप्रताप यादव ने राजद के अंदर भय का माहौल पैदा किया और तेजस्वी यादव बलात्कारियों को संरक्षण दे रहे हैं। जैसी करनी वैसी भरनी। तेजप्रताप यादव को लगता है कि उनकी शैक्षणिक योग्यता ज्यादा है और वे ज्यादा मतों से चुनाव जीते हैं तो वे क्यों नहीं विधायक दल के नेता बन सकते इसलिए लालू परिवार के अंदर संपति और राजनीतिक हिस्सेदारी को लेकर महाभारत शुरू है और अब लालू का राजनीतिक शुगर बढ़ना तय है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.