मुंबई से इलाज़ करा पटना पहुंचे लालू,30 अगस्त तक करेंगे सरेंडर
सिटी पोस्ट लाइव : राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को छाती में दर्द और कम हीमोग्लोबिन के इलाज के बाद मुंबई के एशियान अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. जिसके बाद लालू शनिवार दोपहर पटना पहुंचे. लालू को । 30 अगस्त तक रांची की सीबीआई कोर्ट में उन्हें सरेंडर करना है. एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने उनसे बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.
बता दे की सोमवार को उनको बीमारी के चलते मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया था. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री को तीन महीने की अवधि में दूसरी बार अस्पताल में भर्ती कराए गए है. इससे पहले, लालू प्रसाद भी रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट मेडिकल साइंसेज (आरआईएमएस) में इलाज कर रहे थे, जहां उन्हें 16 मार्च को बिरसा मुंडा जेल में असुविधा की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था.
गौरतलब है कि लालू यादव चारा घोटाला मामले में दोषी पाए गए थे और उन्हें चार साल की जेल हुई थी, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से जमानत पर है. रांची हाई कोर्ट ने उन्हें 17 अगस्त तक चिकित्सा आधार पर जमानत दे दी थी. उसके बाद उनकी जमानत को 29 अगस्त तक बड़ा दिया गया था. लेकिन एक बार वापिस जमानत आगे बढाने के लिए लालू के वकील कोर्ट के पास गए थे लेकिन कोर्ट ने उनकी जमानत आगे बढाने पर इन्कार कर दिया है और उन्हें 30 अगस्त तक पुलिस के सामने पेश होने को कहा है. वहीं शुक्रवार को ईडी ने लालू परिवार को दोहरा झटका देते हुए लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ आईआरसीटीसी होटल टेंडर मामले में आरोपपत्र दाखिल कर दिया है.
यह भी पढ़ें – पटनावासियों के लिए खुशखबरी,अब दिल्ली के लिए चलेगी देश की सबसे तेज ट्रेन
Comments are closed.