‘लालू’ और ‘नीरज’ में हुई लड़ाई, वोटबंदी पर आया जवाब, जेडीयू ने लालू को दिया जवाब
सिटी पोस्ट लाइवः चुनाव का मौसम है और 2019 के लोकसभा की लड़ाई राजनीति के मैदान से लड़ी जा रही है। योद्धा तैयार हैं और राजनीतिक लड़ाई की वो जमीन भी तैयार है जिसपर यह महासंग्राम होना है। लेकिन जब मौसम चुनाव का नहीं होता तो ज्यादातर राजनीतिक हमले ट्विटर के जरिए भी होते हैं तो चुनावी मौसम में नेताओं ने ट्विटर का मैदान भी नहीं छोड़ा है खासकर लालू यादव जिनके पास ट्विटर से बेहतर और कोई दूसरा विकल्प नहीं है राजनीतिक विरोधियों पर हमले करने का तो वे लगातार ट्विटर के जरिए अपने राजनीतिक विरोधियों पर हमलावर हैं। दूसरी तरफ उनके राजनीतिक विरोधी उनके हमले का जवाब भी दे रहे हैं। लालू ने आज ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा और लिखा कि जिन्होंने नोटबंदी और रोजगारबंदी की जनता उनकी वोटबंदी करेगी।’
कमल के फूल की बंदी होगी या यह और खिलेगा, यह तो जनता तय करेगी पर आपके सम्पत्तिसृजन की बंदी और आपको भ्रष्टाचार के मामले में बंदी कर , एक जरूर साबित किया है कि सत्ता 'सेवा' की चीज है 'मेवा पाने' की नहीं..!! https://t.co/uzN00nOnVZ
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) April 4, 2019
दिलचस्प यह है कि लालू ने हमला बीजेपी और केन्द्र सरकार पर किया और जवाब जेडीयू की ओर से आया है। जेडीयू प्रवक्ता नीरज ने लालू के हमले का जवाब दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा-‘कमल के फूल की बंदी होगी या यह और खिलेगा, यह तो जनता तय करेगी पर आपके संपत्ति सृजन की बंदी और आपको भ्रष्टाचार के मामले में बंदी कर एक जरूर साबित किया है कि सत्ता सेवा की चीज है मेवा पाने की नहीं…!!’
Comments are closed.