City Post Live
NEWS 24x7

अब लालू यादव नहीं खा पाएंगे बाहर का खाना,अस्पताल प्रशासन ने लगाई रोक 

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

अब लालू यादव नहीं खा पाएंगे बाहर का खाना,अस्पताल प्रशासन ने लगाई रोक 

सिटी पोस्ट लाइव – बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमों के स्वास्थ्य को लेकर अब अस्पताल प्रशासन भी सचेत हो गया है. दरअसल मामला यह है कि लालू प्रसाद यादव सजायाफ्ता कैदी हैं. जो अभी इलाज के लिए रांची के रिम्स में भर्ती हैं.लेकिन उनकी स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा है. इसी बात को लेकर अब उनके खान -पान  पर अस्पताल प्रशासन के द्वारा कुछ निर्देश दिया गया है तथा नोटिस भी जारी कर दिया गया है. साथ ही अस्पताल प्रशासन ने यह भी कहा है उनके कि समर्थक भी इस बात को फ़ॉलो करें.

जानकारी के अनुसार रिम्स अस्पताल प्रशासन ने लालू यादव के खान – पान को लेकर बड़ा फैसला लिया है. अब अस्पताल प्रशासन ने लालू के लिए बाहर से आनेवाले खाने पर रोक लगा दी है. साथ ही उनके समर्थकों को भी उनके लिए खान-पान की समाग्री नही लाने को लेकर अनुरोध किया गया है. अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि -“अब लालू को अस्पताल और डॉक्टरों की ओर से बताए गए खाने के अनुसार ही खाना मिलेगा.” लालू के खानपान को लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से एक नोटिस भी उनके पेइंग वार्ड के बाहर के दरवाज़े पर चिपका दिया गया है. इस नोटिस में साफ तौर पर कहा गया है कि -“लालू यादव की सेहत में लगातार गिरावट आ रही है.” नोटिस के अनुसार डॉक्टरों की टीम जिसमें प्रों. डॉ. उमेश यादव, डॉ. डी.के.झा, और डॉ गेगोरी मिज शामिल हैं, उन्होंने लालू प्रसाद यादव की तबियत की जांच की है. डॉक्टरों के अनुसार लालू प्रसाद की तबीयत में आई गिरावट का मूल कारण उनका खान-पान हैं

अस्पताल प्रशासन ने नोटिस में लालू प्रसाद के समर्थकों से अपील की है कि -“उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है. आपलोग सहयोग करें.” नोटिस में डॉक्टरों ने यह भी साफ़ कर दिया है कि उनकी सेहत खराब होंने के पीछे बाहर से मंगाया जानेवाला खान-पान है. गौरतलब है कि लालू प्रसाद के लिये लाये गये खाने को इससे पहले वापस भेज दिया गया था. जिसके बाद अब डॉक्टरों ने खुद ही कमान संभाल ली है. डॉक्टर अब खुद से खाने की जांच कर रहे हैं. उनके शाकाहारी भोजन, प्रॉन और उनके लिए पीने के पानी को लेकर भी डॉक्टर अब खुद से जांच कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें – “नीतीश कुमार ख़ुद हत्या आरोपित और थीसिस चोरी में सज़ायाफ्ता है”- तेजस्वी यादव

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.