‘ललबबुआ भतीजा जी’ 10 पास तो हुए नहीं परीक्षा के बारे में आप क्या जानें’
सिटी पोस्ट लाइवः सनी लियोन नाम की एक छात्रा ने जूनियर इंजिनियर की परीक्षा में टाॅप किया है। बिहार में टाॅपरों पर पहले भी सवाल उठते रहे हैं और इस टाॅपर पर भी उठ रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद के नेता तेजस्वी यादव ने उठाया। तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया कि ‘नीतीश चाचा की फर्जी शिक्षा, फर्जी डिग्री और फर्जी नियुक्ति जैसी नीतियों के चलते अब बिहार में सनी लियोन ने जूनियर इंजिनियर की परीक्षा में टाॅप किया है। लगता है जनादेश की लुटेरी डबल इंजन की सरकार में डबल ईधन का प्रयोग होने लगा है। तेजस्वी के इस हमले के जवाब जेडीयू खेमे से आ गया है।
'ललबबुआ भतीजाजी',10 वी तो पास हुए नहीं,आपके पिताजी ने भी चरवाहा स्कूल खोल शिक्षा से डिग्री दिलवा रहे थे.तब आपको क्या पता कि कैसे कोई परीक्षा,नियुक्ति होती है?
नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे.इसके बाद प्रमाणपत्रों की जांच होती है,तब नियुक्ति होती है।दूसरों से पूछ भी लेते. https://t.co/ENKvA9KaYW— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) February 21, 2019
जेडीयू प्रवक्ता नीरज ने तेजस्वी के ट्वीट के जवाब में ट्वीट किया और लिखा कि-‘ललबबुआ भतीजा जी’, 10वीं पास तो हुए नहीं, आपके पिताजी ने भी चरवाहा स्कूल खोल शिक्षा से डिग्री दिलवा रहे थे। तब आपको क्या पता कैसे कोई परीक्षा नियुक्ति होती है? नियुक्ति के लिए आॅनलाइन आवेदन मांगे गये थे. इसके बाद प्रमाणपत्रों की जांच होती है, तब नियुक्ति होती है। दूसरों से भी पूछ लेते।’
Comments are closed.