सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा चुनाव से एक साल पहले ही JDU में बवाल मच गया है.उपेन्द्र कुशवाहा की वजह से महागठबंधन खतरे में है.नीतीश कुमार बहुत परेशान हैं.उपेद्र कुशवाहा नीतीश कुमार और ललन सिंह पर निशाना साध कुछ ऐसे सवाल पूछ रहे हैं जो JDU के शीर्ष नेतृत्व को असहज कर रहा है. हालांकि, उपेद्र कुशवाहा के तेवर पर पलटवार अब JDU का शीर्ष नेतृत्व भी करने लगा है.अब तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कह दिया है-उपेन्द्र कुश्वाहन जहाँ चाहें जाएँ.
JDU के नेशनल प्रेसिडेंट ललन सिंह ने उपेन्द्र कुशवाहा पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार के दोस्त कम हैं, उनसे जलने वाले काफी हैं. इसलिए हमलोगों को सजग रहने की जरूरत है. ललन सिंह का ये बयान उपेंद्र कुशवाहा को लेकर माना जा रहा है. इससे लगता है कि JDU भी अब उपेंद्र कुशवाहा को बर्दाश्त करने के मूड में है.
नीतीश कुमार और ललन सिंह के बयान से साफ है कि उपेन्द्र कुशवाहा के लिए अब JDU में जगह नहीं है.उन्हें एक दूसरे से बात करने के लिए मीडिया के सामने बयान देना पड़ रहा है. उपेंद्र कुशवाहा भी कह रहे हैं कि मुझसे अगर बात करनी हो नीतीश जी को तो सीधा बात कर सकते है मीडिया में बयान देने की जरूरत क्या है?दरअसल, उपेन्द्र कुशवाहा खुद पार्टी नहीं छोड़ना चाहते और JDU उन्हें जाने देना तो छाती है लेकिन उन्हें पार्टी निकालना नहीं चाहती.उपेन्द्र कुशवाहा का मकसद शहीद बनना है और JDU उन्हें ये मौका देना नहीं चाहता.लेकिन उन्हें ज्यादा दिन तक बर्दाश्त करना भी अब JDU के लिए संभव नहीं.
Comments are closed.