City Post Live
NEWS 24x7

29 को शाह के साथ बैठक से पूर्व कुशवाहा की RJD के साथ हो चुकी है 5 सीटों पर डील

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

29 को शाह के साथ बैठक से पूर्व कुशवाहा की RJD के साथ हो चुकी है 5 सीटों पर डील

सिटी पोस्ट लाइव : रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा की तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है. जेडीयू और बीजेपी के बराबर बराबर सीटों पर लड़ने और अपनी पार्टी को केवल दो सीटें दिए जाने की खबर से कुशवाहा खासे नाराज हैं. उन्होंने अपनी नाराजगी और ईरादों को भी तेजस्वी यादव से मिलकर जाहिर भी कर दी है.इस बीच खबर ये आ रही है कि बीजेपी के प्रदेश  अध्यक्ष अमित शाह ने उपेंद्र कुशवाहा को बातचीत के लिए दिल्ली बुलाया है. उपेन्द्र कुशवाहा 29 को अमित शाह से मिल तो जरुर रहे हैं. लेकिन सूत्रों के अनुसार उनकी बात महागठबंधन के साथ तालमेल को लेकर तेजस्वी के साथ एक बैठक में ही बहुत आगे बढ़ चुकी है.

उपेन्द्र कुशवाहा ने स्पष्ट कर दिया है कि सम्मानजक सीटें नहीं मिली तो पार्टी के लिए सारे विकल्प खुले होंगे. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार को बताया कि लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग पर बातचीत के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की ओर से निमंत्रण मिला है. जवाब में कुशवाहा ने अमित शाह को कहा है कि वो अगले दो दिनों तक बिहार में पार्टी के सांगठनिक कार्यक्रमों में व्यस्त हैं और 29 अक्टूबर को दिल्ली में रहेंगे. इस बीच पार्टी के महासचिव माधव आनंद ने ये स्पष्ट किया है अगर रोलासपा को ‘सम्मानजक’ सीटें नहीं मिली तो अन्य राजनैतिक विकल्पों पर विचार किया जाएगा.

दरअसल अमित शाह और नीतीश कुमार की मौजूदगी में बीजेपी और जेडीयू के बीच बराबर संख्या में सीटों के बंटवारे के एलान के बाद कुशवाहा कैंप में नाराजगी है. शुक्रवार को इस एलान के ठीक बाद अरवल में तेजस्वी यादव के साथ कुशवाहा की मुलाकात ने सियासी कयासों को हवा दे दी. जेडीयू-बीजेपी के बीच 50-50 के फॉर्मूले के तहत माना जा रहा है कि दोनों दल 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. राम विलास पासवान की लोजपा को चार सीटें मिलेंगी और रालोसपा को केवल दो सीटों से संतोष करना पड़ेगा.

सूत्रों के अनुसार आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा के साथ बातचीत हो चुकी है. लालू के निर्देश पर ही उपेन्द्र कुशवाहा की मुलाक़ात तेजस्वी यादव के साथ हुई है. इस बैठक में रालोसपा ने आरजेडी से 8 सीटों की मांग की है. लेकिन आरजेडी बिहार में रालोसपा को 5 सीट और झारखण्ड में एक सीट देने का फैसला ले लिया है. झारखण्ड से छात्र सीट रालोसपा अपने नेता नागमणि के लिए मांग रही है बाकि बिहार की 5 सीटों को लेकर बातचीत चल रही है. शरद यादव की पार्टी के नेता अर्जुन राय भी नागमणि से दिल्ली में मिलकर बातचीत कर चुके हैं. सूत्रों के अनुसार शरद यादव रालोसपा के साथ अपनी पार्टी के लिए कुल 8 सीटों की मांग कर रहे हैं.शरद यादव अपने लिए मधेपुरा और अर्जुन राय के लिए सीतामढ़ी और उदय नारायण चौधरी के लिए जमुई सीट मांग रहे हैं.

इस बीच रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव माधव आनंद ने कहा कि पार्टी ने 2014 में तीन सीटें जीती थी और इस बार वे इससे ज्यादा की उम्मीद कर रहे हैं. आनंद ने कहा कि किसी भी फॉर्मूले के तहत दो सीट तो किसी सूरत में स्वीकार नहीं होगा.आनंद ने चेतावनी भरे लहजे में कहा, “अगर सम्मानजनक सीटें नहीं मिली तो हम कोई भी रास्ता चुनने के लिए स्वतंत्र होंगे. भाजपा अगर नरेंद्र मोदी को दोबारा पीएम बनते देखना चाहती है तो कुशवाहा  जी की अनदेखी बिहार में नहीं की जा सकती. हमें उम्मीद है कि भाजपा हमारी भावनाओं का ध्यान रखेगी.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.