पद गया तो अशोक चौधरी से भिड़े कुमार आशीष, कहा-‘ चौधरी के खून में खराबी’
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में ऐसे दो नेताओं के बीच जबरदस्त राजनीतिक भिड़ंत चल रही है जो खांटी कांग्रेसी रहे है। पहले हैं अशोक चौधरी जो बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं और अब जेडीयू में हैं और दूसरे हैं यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रहे कुमार आशीष जिनका सचिव पद महज कुछ हीं घंटो में चला गया। कुमार आशीष को प्रियंका गांधी का सचिव बनाया गया था लेकिन अशोक चौधरी ने आरोप लगाये कि कुमार आशीष पेपर लीक कांड मामले में जेल जा चुके हैं ऐसे में कांग्रेस ने एक अपराधी प्रवृति वाले आदमी को कैसे प्रियंका गांधी का सचिव बना दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से आ रही खबर के मुताबिक प्रियंका गांधी के राष्ट्रीय सचिव पद पर नियुक्ति और फिर हटाए जाने के बाद कुमार आशीष ने विरोधियों पर जमकर हमला बोला है. कुमार आशीष ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि एक कार्यकर्ता के लिए नेतृत्व की इस बड़े पद के लिए नियुक्ति की सोच हीं महत्वपूर्ण है. मैं कांग्रेस और राहुल-प्रियंका का सिपाही था,हूं और रहूंगा. जिस मामले को उछाला गया, उसमें अभी तक कोर्ट ने 14 साल गुजरने के बावजूद चार्ज तक फ्रेम नहीं किया. हम हाईकोर्ट थ्प्त् क्वैश कराने गए हैं. मुझे आश्चर्य है कि अशोक चैधरी जो जेडीयू में चले गएं, नीतीश कुमार और आरएसएस की गोद में बैठ गएं. उनके बिहार कांग्रेस अध्यक्ष रहते, मैं प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रहा और विधान सभा का चुनाव लड़ा.
पत्रकारों से बात करने के दौरान कुमार आशीष ने कहा कि अशोक चैधरी का कांग्रेस नेता राजो सिंह की हत्या में नाम दर्ज हुआ था. सीबीआई एक और मामले में उनका और उनकी पत्नी की जांच कर रही है. खुद वे आपराधिक मिजाज के हैं. यूथ कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के दौरान भी ये मामला उठा था, जिसमें केजे राव ने मुझे क्लीन चिट दे दी थी. उसके बाद 6 साल लगातार काम किया और विधान सभा चुनाव भी लड़ा.कुमार आशीष ने कहा कि हमारे खून में खराबी नहीं है. जिसके खून में खराबी थी, वे जेडीयू में चले गए और आरएसएस की गोद में बैठ गए. हम अपनी नियुक्ति पर पुनर्विचार की अपील खुद नहीं करेंगे.
Comments are closed.