RLSP को एक और झटका, राष्ट्रीय महासचिव क्रांति प्रकाश ने दिया इस्तीफा
सिटी पोस्ट लाइव : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी में लगातार टूट होती जा रही है. अबतक दो बड़े नेता भगवन कुशवाहा, नागमणि पार्टी छोड़ चुके हैं. पार्टी के दो मंत्र विधायक भी पार्टी छोड़ चुके हैं और अब आरएलएसपी के राष्ट्रीय महासचिव क्रांति प्रकाश ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी पर सिद्धांतों से भटकने का आरोप लगाते हुए शनिवार को पार्टी छोड़ दी है.
जैविक खेती अभियान के संस्थापक क्रांति प्रकाश ने कहा कि परिवारवादी और भ्रष्टाचारी लोग लोकतंत्र, सामाजिक न्याय और समतामूलक समाज के दुश्मन होते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल परिवारवाद और भ्रष्टाचार की गंगोत्री है.क्रांति प्रकाश ने कहा, ‘आरएलएसपी का कांग्रेस और आरजेडी से गठबंधन होने से मैं असहज महसूस कर रहा हूं. इसलिए महासचिव पद से इस्तीफा दे रहा हूं.’
गौरतलब है कि कभी सुर्खियों के बीच रहने वाले और राजनीतिक दलों के लिए हॉट केक बने आरएलएसपी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा आज अकेले पड़ते जा रहे हैं. एक के बाद एक उनके सहयोगी उनसे अलग हो रहे हैं.सबसे पहले उपेंद्र कुशवाहा के दाहिने हाथ माने जाने वाले अरुण कुमार ने उनसे किनारा किया. इसके बाद विधायक ललन पासवान कुशवाहा से अलग हो गए. खास बात यह है कि ललन पासवान ने अलग होकर पार्टी पर दावा भी ठोक दिया है. पिछले साल दिसंबर महीने में ललन पासवान ने कहा था कि असली आरएलएसपी हमारी है. विधायक सुधांशु शेखर ने भी कुशवाहा का साथ छोड़ दिया है. हाल ही में नागमणि ने उपेंद्र कुशवाहा पर पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया था.अभीतक इन मामलों पर उपेन्द्र कुशवाहा चुप्पी साधे हुए हैं.
Comments are closed.