City Post Live
NEWS 24x7

जानिए क्यों पाकिस्तान बदला लेने के बारे में सोंच भी नहीं सकता?

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

जानिए क्यों पाकिस्तान बदला लेने के बारे में सोंच भी नहीं सकता?

सिटी पोस्ट लाइवः आखिरकार पाकिस्तान को भारत ने सबक सिखा ही दिया । भारत ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों का बदला ले लिया है। बता दें कि भारत ने सोमवार कि तड़के अपने वायु सेना के द्वारा पाकिस्तान के आतंकवादी कैंप पर हमला किया। इस हमले में 350 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए हैं। भारत के वायु सेना विमान मिराज -2000 ने पाकिस्तान के अन्दर घुसकर मारा । इस हमले से जहां पाकिस्तान स्तबध है। वही अब पाकिस्तान के सभी सरकारी तंत्र ने इस हमले पर पर्दा डालना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सी आर पी एफ के जवानों की जैश ए मो0 के आतंकवादियों ने विस्फोटक से भरी गाड़ी को टकरा दिया था जिससे आतंवादियों के इस हमले मे भारत के लगभग 40 जवान शहीद हो गये थें। इस घटना के बाद से ही भारत के लोगों मे गुस्सा था। लोग चाहते थें कि भारत भी इसका बदला लें।और बदला ऐसा ले कि पाकिस्तान हमेशा इस बात को याद रखे। भारतीय सेना के जवानों ने ऐसा कर भी दिखाया है। अब पाकिस्तान को समझ मे नहीं आ रहा है कि वह क्या करे ।

आपको यह भी बता दें कि पाकिस्तान आतंकवाद के मुद्वे पर अंतर्राष्ट्रीय मंचो पर अलग – थलग पड़ गया है। उसकी काफी फजीहत हो रही है। सभी देश उससे आतंकवादियों के खिलाफ कारवाई करने की मांग कर रहे हैं। उसका खास दोस्त चीन भी चुप है। उसने केवल दोनों देशों से शांति एवं संयम बरतने की बात कही है।  भारत कि तरफ से यह हमला पाकिस्तान के आतंकवादी कैंपो पर तड़के 3 बजकर 30 मिनट पर किया गया। यह हमला पूरी तरह से गोपनीय रखा गया था। इस हमले कि रणनीति मे भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल थें । इस हमले की पाकिस्तान के सोशल मीडिया में खूब चर्चा हो रही है। खबर है कि जैश ए मो0 सरगना मौलाना मसूद अजहर का बड़ा भाई और उसका साला भी इस हमले मे मारा गया है।  लेकिन अब यह सवाल उठना लाजमी है कि क्या इस हमले के बाद पाकिस्तान भी हमला करेगा । फिलहाल इस बिन्दु पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। क्योंकि भारत कि तरह पाक सरकार पर भी पाकिस्तान के आवाम का काफी दवाब है। लेकिन इतना तो तय माना जा रहा है कि अगर पाकिस्तान दुबारा ऐसी गलती करता है तो उसे फिर काफी क्षति उठाना पडे़गा। सबसे बड़ी एवं महत्वपूर्ण बात यहां गौर करनेवाली यह है कि इस हमले के बाद भारत ने तुरंत सभी देशों के राजदूतों को बुलाकर कहा कि यह कारवाई भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ नहीं किया है बल्कि उसकी यह कारवाई आतंकवादियों के खिलाफ है।

इस लिहाज से पाकिस्तान अगर भारत के खिलाफ युद्व करता है तो उसका यह हमला भारत के नागरिकों के प्रति हमला माना जाएगा। जबकि भारत मे इस तरह के कोई भी आतंकवादी कैंप है ही नहीं। इस स्थिति मे यह हमला भारत के खिलाफ युद्व छेड़ने के बराबर होगा। फिर भारत भी जवाब देने के लिये स्वतंत्र होगा। जाहिर है भारत कुटनीतिक लिहाज से भी काफी मजबूत परिस्थितियांे में खड़ा है और भारत की यह मजबूरी पाकिस्तान की दोहरी परेशानी है। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर उसके आतंकी ठिकानों पर बम बरसाये और उसे ध्वस्त किया। इस कार्रवाई के बाद भारत ने दूसरे देशों के राजदूतों को यह बताया कि यह कार्रवाई असैन्य कार्रवाई है जिसके तहत सिर्फ आतंकियों और उनके ठिकानों को निशाना बनाया गया है, भारतीय वायु सेना की यह कार्रवाई पाकिस्तान की सेना और उनके नागरिकों के विरूद्ध नहीं है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान हमेशा से परमाणु हमले की धमकी देता रहा है। लेकिन भारत ने पहले ही कह रखा है कि वह पहले परमाणु हमला नहीं करेगा। लेकिन साथ ही भारत ने यह भी कहा है कि अगर पाकिस्तान ने परमाणु हमला किया तो पाक का नक्शा दुनियां के नक्शे से मिट जाएगा। फिलहाल पाकिस्तान बहुत से समस्याओं से भी जुझ रहा है। उसकी आर्थिक स्थिति बहूत खराब है। भारत ने कई कड़े प्रतिबंध भी लगा रखे हैं। मसलन उसके तरफ जानेवाली नदियों का पानी को रोक दिया गया है। फलों एवं टमाटर का निर्यात भी रोक दिया गया है। मोस्ट फेवर नेशन अर्थात विशेष व्यापार का दर्जा भी पाक से वापस ले लिया गया है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.