City Post Live
NEWS 24x7

जानिए किस जाति के उम्मीदवारों को NDA ने दिए कितने टिकट, राजपूत और अति पिछड़ा बराबर

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

जानिए किस जाति के उम्मीदवारों को NDA ने दिए कितने टिकट, राजपूत और अति पिछड़ा बराबर

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार NDA ने लोकसभा चुनाव के कुल 40 सीटों में से 39 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही उम्मीदवार अब अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो जायेंगे. लेकिन इस बार जो सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान हुआ है, उसमें सबसे अहम् बात जातीय समीकरण रहा. इसबार NDA ने राजपूत, भूमिहार, ब्राह्मण, कुशवाहा, वैश्य,  यादव, अति पिछड़ा, मुस्लिम, एससी और कुर्मी-कायस्थ जाति के उम्मीदवारों को उतारा है. लेकिन इनमें सबसे अधिक जिन जातियों के वोट समेटने के लिए उमीदवार खड़े किये हैं उनमें अति पिछड़ा, एससी और राजपुत हैं.

बता दें बिहार में चुनाव जातिगत वोटों के आधार पर ही होती है. कौन जीतेगा और कौन हारेगा ये जाति विशेष तय करते हैं. ऐसे में JDU अध्यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपने कोटे की 17 सीटों में सभी जातियों का ख्याल रखा है लेकिन पिछड़ों और अति पिछड़ों को नीतीश ने दिल खोलकर जगह दी है. 39 सीटों के उम्मीदवारों में राजपूत जाति से 7 जबकि भूमिहार जाति से तीन चेहरों को टिकट मिली है वहीं अति पिछड़ा समाज से भी 7 लोगों को उम्मीदवार बनाया गया है. तीनों पार्टियों ने अपने कोटे से एक-एक महिलाओं को जगह दी है.

आइये एक नजर डालें कि किस जाति के उमीदवारों की संख्या अधिक है

राजपूत- 7

  • राधामोहन सिंह-पूर्वी चंपारण
  • कविता सिंह-सीवान
  • जर्नादन सिंह सिग्रीवाल-महाराजगंज
  • राजीव प्रताप रूडी- सारण
  • राजकुमार सिंह-आरा
  • सुशील कुमार सिंह-औरंगाबाद
  • वीणा देवी-वैशाली

भूमिहार-3

  • ललन सिंह को मुंगेर
  • गिरिराज सिंह- बेगूसराय
  • चंदन कुमार -नवादा

कुशवाहा- 3

  • वैद्यनाथ प्रसाद महतो-वाल्मिकीनगर
  • संतोष कुमार कुशवाहा-पूर्णिया
  • महाबली सिंह-काराकाट

    वैश्य-3

  • संजय जायसवाल-पश्चिमी चंपारण
  • रमा देवी-शिवहर
  • डॉ. वरूण कुमार- सीतामढ़ी

    यादव-5

  • अशोक कुमार यादव-मधुबनी
  • दिनेशचंद्र यादव-सहरसा,
  • गिरिधारी यादव-बांका
  • रामकृपाल यादव-पाटलिपुत्रा
  • नित्यानंद राय- उजियारपुर

    अति पिछड़ा वर्ग-7

  • रामप्रीत मंडल- झंझारपुर
  • दिलेश्वर कामत-सुपौल
  • प्रदीप सिंह-अररिया
  • दुलालचंद गोस्वामी-कटिहार
  • अजय निषाद-मुजफ्फरपुर
  • अजय कुमार मंडल-भागलपुर
  • चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी-जहानाबाद

    मुस्लिम -1

  • महमूद अशरफ- किशनगंज

 कुर्मी- कायस्थ 1-1

  • कौशलेन्द्र कुमार- नालंदा
  • रविशंकर प्रसाद-पटना साहिब

ब्राह्णण-2

  • गोपालजी ठाकुर- दरभंगा
  • अश्विनी कुमार चौबे- बक्सर

    एससी वर्ग-6

  • डॉ. आलोक कुमार सुमन-गोपालगंज
  • पशुपति कुमार पारस-हाजीपुर
  • समस्तीपुर-रामचंद्र पासवान
  • छेदी पासवान- सासाराम
  • विजय कुमार मांझी- गया
  • चिराग पासवान- जमुई

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.