कीर्ति आजाद के समर्थन में उतरे कुशवाहा,बोले- नीतीश को माफ़ नहीं करेगा मिथिला
सिटी पोस्ट लाइव : सोमवार को दरभंगा में आज दरभंगा एयरपोर्ट की आधारशिला रखने का कार्यक्रम हाई-वोल्टेज ड्रामा में तब्दील हो गया.. इस कार्यक्रम में पहुंचे स्थानीय सांसद कीर्ति आजाद का स्वागत नहीं किये जाने से सांसद कीर्ति आजाद के समर्थक नाराज हो गए. उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा कर रहे सांसद के समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तो कीर्ति आजाद नाराज हो गए. इस कार्यक्रम का बहिष्कार करते हुए प्रोग्राम से बाहर निकल गए.
BJP के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद के समर्थन में RLSP अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा खड़े हो गए हैं. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि सांसद कीर्ति आजाद का अपमान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. मिथिलांचल के लोग नीतीश कुमार और सुशील मोदी को कभी माफ नही करेंगे.RLSP चीफ उपेन्द्र कुशवाहा ने आज यानी सोमवार को ट्वीट कर लिखा कि पिछले दरवाजे से आकर नारियल फोड़ने वाले नीतीश कुमार और सुशील मोदी के द्वारा दरभंगा के लोगों द्वारा चुने हुए स्थानीय सांसद कीर्ति आजाद का अपमान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने आगे कहा कि मिथिलांचल के लोग कभी माफ नहीं करेंगे.
गौरतलब है कि आज से केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत दरभंगा हवाईअड्डे से व्यावसायिक उड़ानों के संचालन को लेकर सिविल एन्क्लेव बनाने की प्रक्रिया शुरू हो रही है. आज के कार्यक्रम में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु के अलावे केन्द्रीय मंत्री जयंत सिन्हा, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, रामकृपाल यादव, जेडीयू नेता संजय झा सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.लेकिन कीर्ति झा आजाद ने कहा कि ये कार्यक्रम है भारत सरकार का और वाहवाही लूटने में जुटे हैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. मैं स्थानीय सांसद हूँ फिर भी मेरा अपमान किया गया. मेरे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया.
Comments are closed.