सिटी पोस्ट लाइव : पटना जिले के फतुहा फोरलेन पर स्थित छपाक वाटर पार्क में रविवार को जमकर बवाल हुआ. दरअसल, यहाँ पर बोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार अभिनेता खेसारी लाल यादव और अभिनेत्री अक्षरा सिंह का होली का कार्यक्रम था.लोग उनके आने का इंतजार कर रहे थे. हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस-प्रशासन ने आयोजक पर दबाव बनाकर कार्यक्रम को कोरोना गाईडलाइन का हवाला देकर रद्द करवा दिया.फिर क्या था शुरू हो गया बवाल.
खेसारी लाल और अक्षरा सिंह के नहीं पहुँचने से भीड़ बेकाबू हो गई. पथराव शुरू कर दिया और पोस्टर बैनर फाड़ने लगे लोग.लोगों ने वहां पहुंची पुलिस पर भी पथराव शुरू कर दिया.
फतुहा थाने की गश्ती गाड़ी के अलावा कई वाहनों में जमकर तोड़फोड़ कर दी. टिकट का पैसे वापस करने के लिए पार्क के काउंटर में भी तोड़फोड़ की. आयोजक पार्क के अंदर छिप गए. उग्र लोगों ने करीब पांच घंटे तक फोरलेन को जाम कर दिया.फोरलेन पर वाहनों की की लंबी कतार लग गई. हालात बेकाबू हो गए तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.लाठीचार्ज में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए.
लोगों का कहना था कि 1000, 1500 और 2000 रुपए में टिकट बेचे गए थे. हजारों लोगों ने टिकट लिया था. कार्यक्रम 12 बजे से शुरू होना था लेकिन लोग 10 बजे से ही जुटने लगे थे.आयोजक ने ने 12 मार्च को ही थाने से कार्यक्रम की अनुमति ले ली थी. उस वक्त कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी नहीं हुई थी.लेकिन, जब सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी कि किसी भी तरह का सामूहिक कार्यक्रम नहीं होगा .फिर भी आयोजकों ने कार्यक्रम को रद्द नहीं किया क्योकि उन्हें पैसे लौटाने पड़ते.
फतुहा के थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम को रद्द करने की पहले ही अनुशंसा करने का अनुरोध किया गया था लेकिन आयोजक नही माने. उन्होने बताया कि आयोजक ने स्थानीय प्रशासन को फिल्म शूटिंग करने की बात कही थी. इस बाबत सैकड़ों अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने आयोजकों को टिकेट के पैसे वापस करने को कहा है.
Comments are closed.