कुशवाहा की खीर पर सियासत तेज, मोदी ने कहा-‘चुनाव के समय खीर-पुलाव का ख्याल स्वाभाविक’
सिटी पोस्ट लाइव : रालोसपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के ‘खीर’ वाले बयान को लेकर बिहार में सियायत तेज हो गई है. आरजेडी ने कुशवाहा को महागठबंधन में आने का न्यौता देना शुरू कर दिया है वहीं बीजेपी के नेताओं के गले के नीचे उपेन्द्र कुशवाहा की खीर उतर नहीं रही है. शिवानंद तिवारी से लेकर तेजस्वी यादव और जीतन राम मांझी कुशवाहा को जब न्यौता देने लगे तो सुशील कुमार मोदी ने भी उपेन्द्र कुशवाहा की खीर को चख लिया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि चुनाव करीब आ रहे हैं, तो हर किसी के ख्याल में पुलाव, खीर, खिचड़ी वगैरह का आना स्वाभाविक है.
बिहार के उप-मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि चुनाव करीब आ रहे हैं, तब हर किसी के ख्याल में पुलाव, खीर, खिचड़ी वगैरह का आना स्वाभाविक है. एनडीए जो भी व्यंजन तैयार करेगा, उसमें देशभक्ति का तुलसी दल डाल कर ही जनता-जनार्दन को अर्पित किया जाएगा.
इससे पहले सुशील मोदी ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में सीबीआई के काम की तारीफ करने वाले विरोधियों पर चुटकी लेते हुए कहा कि जो लोग बालिका गृह कांड में सीबीआई के काम की तारीफ करते हैं, वही चारा घोटाला में लालू प्रसाद की सजा और उनके इलाज को लेकर उसी जांच एजेंसी पर बेतुके सवाल उठाते हैं. विपक्षी दलों के बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग को लेकर सुशील मोदी ने कहा कि जब रेलवे टिकट, होटल बुकिंग, कोर बैंकिंग, ई-कामर्स, स्मार्ट क्लास- सब कुछ हाईटेक हो रहा है, तब आरजेडी-कांग्रेस जैसे दल देश को बैलेट पेपर से चुनाव और बूथ लूट के दौर में लौटाने की दलील दे रहे हैं. अब कोई लालटेन-बैलगाड़ी युग में नहीं लौटेगा.गौरतलब है कि पहलीबार चुनाव आयोग ने भी खुलकर विपक्षी दलों से सवाल किया था कि ईवीएम को लेकर बीजेपी पर ही हमेशा आरोप क्यों लगाया जाता है.
Comments are closed.