City Post Live
NEWS 24x7

केतना गरीब किसान मजदूर आत्महत्या कर लेलस, ई गरीब की आह बेकार ना जाई

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

केतना गरीब किसान मजदूर आत्महत्या कर लेलस, ई गरीब की आह बेकार ना जाई

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार जोरों पर है. वहीं चुनाव को लेकर पक्ष-विपक्ष जनता को बहलाने फुसलाने में जुटे हैं. आरोप-प्रत्यारोप का दौर ऐसा कि न जुबान की प्रवाह न मुकदमे का डर, मौका भी कुछ ऐसा ही है कि केंद्र में अपनी सरकार बनानी है. केंद्र में सरकार बनी तो देश में अपना राज होगा. जनता की सेवा का पता नहीं लेकिन जनता तो अपनी ही होगी. ऐसे में नेता अक्सर खास अंदाज में लोगों से अपील करते हैं कि आप मुझे ही चुने क्योंकि पहले आपने जिसे चुना उसने तो आपको चूना लगाया. इतना ही नहीं इस अपील में भाषा का भी अहम् रोल होता है. जिस शैली में आप बात कर रहे वो जनता के दिलों दमाग तक छा जाए. इस कला में तो बिहार के सबसे बड़े दिग्गज राजद के सुप्रीमों लालू यादव शामिल हैं, लेकिन उनकी पत्नी राबड़ी देवी भी किसी से कम नहीं. वे भी कभी-कभी अपने खास अंदाज में लोगों से सोशल मीडिया के माध्यम से रूबरू होते हैं.

इसी कड़ी में एक बार फिर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी ने जनता से एक अपील की है.  उन्होंने अपने ट्वीट में यहीं अंदाज दिखाया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भोजपुरी में तंज कसा. उन्होंने लिखा, ई गरीब की आह बेकार न जाई. राबड़ी देवी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, हरदम तोता के तरह राष्ट्र के रट लगईले बा बाकी केहू के रोजी रोजगार के अवसर नईखे कईले. एकरा से केहू के विकास नईखे भईल. केतना गरीब आपन बच्चा के अनाज के अभाव में पानी पिला के सुतावाता. केतना लईका रोजगार के अभाव में तथा केतना गरीब किसान मजदूर आत्महत्या कर लेलस. ई गरीब की आह बेकार ना जाई.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.