सिटी पोस्ट लाइव : अरुणाचल प्रदेश में दलबदल से आहत जदयू ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. जदयू के मुख्य महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि जदयू भाजपा के साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय से है. लेकिन भाजपा ने गठबंधन धर्म को ना निभाते हुए हमारी पार्टी से सदस्यों को तोड़ने का काम किया. बता दें आज जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक हुई, जिसके बाद जदयू ने प्रेस कांफ्रेस किया है.
केसी त्यागी यही नहीं रुके, उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए लव जिहाद से लेकर चिराग पासवान तक को किनारे कर दिया. केसी त्यागी ने कहा कि हमारी पार्टी लव जिहाद जैसे मुद्दों का विरोध करता है, हमारा स्पष्ट मानना है कि ऐसे मसलों से देश में सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ेगा. जेडीयू ने बीजेपी का लव जिहाद के मसले पर भले ही विरोध किया हो लेकिन इसके बावजूद त्यागी यह बताना नहीं भूले कि बिहार में इन मुद्दों के विरोध के बावजूद सरकार या गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
वहीं चिराग पासवान को लेकर कहा कि वे अब एनडीए का हिस्सा नहीं हैं. उनकी लोक जनशक्ति पार्टी ने बिहार में एनडीए को हराने का काम किया. उन्होंने कहा कि चिराग ना तो बिहार और ना ही दिल्ली में एनडीए के घटक हैं. लिहाजा अब उनके लिए एनडीए में कोई जगह नहीं बचती. त्यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री खुद इस बात को स्पष्ट कर चुके हैं. साथ ही केसी त्यागी ने पत्रकारों को दिए जबाव में चिराग को एक ऐसा हनुमान बताया जो लंका की बजाय अयोध्या को ही जलाने निकल गए थे. जाहिर है चिराग पासवान की पार्टी ने विधानसभा चुनाव में जदयू को बहुत नुकसान पहुंचाया था.
Comments are closed.