चिराग के राम मंदिर वाले बयान पर समर्थन में उतरे जदयू नेता केसी त्यागी
सिटी पोस्ट लाइवः सीट शेयरिंग के औपचारिक एलान से पहले बीजेपी को नुकसान की चेतावनी देकर बिहार की राजनीति और एनडीए के अंदर हलचल पैदा करने वाले लोक जनशक्ति पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान के तेवर नरम नहीं पड़े हैं या यूं कहें कि चिराग की लौ धीमी नहीं पड़ी है. वहीँ चिराग के राम मंदिर वाले बयान पर अब जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी उनके सपोर्ट में उतर आये हैं.
बता दें पटना में संवाददाताओं से बात करते हुए चिराग पासवान ने बीजेपी को नसीहत देते हुए कहा था कि -“राम मंदिर और तीन तलाक कोई चुनावी मुद्दा न बने इस बात का ध्यान रखना पड़ेगा. इसे राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि एलजेपी का स्टैंड इन मामलों पर साफ है कि राम मंदिर को राजनीतिक मुद्दा कतई नहीं बनाना चाहिए.” उन्होंने कहा था कि – “बीजेपी के मेनिफेस्टो का हम सम्मान करते हैं लेकिन जब भी चुनाव आते हैं तब ही ये मुद्दे क्यों उठाए जाते हैं. उन्होंने कहा कि एक बार फिर सलाह देते हैं कि विकास के बजाय अगर ये मुद्दा उठता है तो हमारे लिए चिंता का विषय है.”
इसी मामले पर जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी उनके सपोर्ट में उतर आये हैं. रविवार को केसी त्यागी ने कहा कि -“मैं भी चिराग की तरह सोचता हूं. चुनाव का मुद्दा विकास और सिर्फ विकास होना चाहिए.” दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए केसी त्यागी ने कहा कि 2014 का चुनाव नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास के नाम पर लड़ा गया था. मैं चिराग से सहमत हूं. विकास और सिर्फ विकास के मुद्दे पर ही चुनाव लड़ना चाहिए. बता दें केंद्रीय मंत्री एवं एलजेपी के संस्थापक अध्यक्ष रामविलास पासवान के बेटे चिराग ने पिछले महीने उस वक्त भी ऐसी टिप्पणियां की थी जब बीजेपी को राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था. इससे पहले जब बीजेपी को मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावो में हार मिली थी तो चिराग पासवान ने बीजेपी को राम और हनुमान जैसे मुद्दों से दूर रहने की सलाह दी थी.
यह भी पढ़ें – तेजस्वी का नीतीश पर बड़ा हमला,कहा-“2018 के शुरुआती 9 महीनों में 2500 से ज़्यादा क़त्ल और हत्या”
Comments are closed.