संसद में कायस्थों का प्रतिनिधित्व बरकरार रखने के लिए रविशंकर प्रसाद को हराएंगे कायस्थ!
सिटी पोस्ट लाइवः क्या पटना साहिब सीट पर रविशंकर प्रसाद के लिए कायस्थ विलेन बने हैं? यह सवाल इसलिए है क्योंकि कायस्थ समाज के संगठन चित्रांत्र वंधुगण के द्वारा एक अपील सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है। अपील में कहा गया है कि अन्या जातियां भी अपने हितों में रखकर वोट देती है। कायस्थ जाति प्रबुद्ध समुदाय होने का दावा करती है इसलिए हमें उम्मीद है कि वह इस चुनाव में राजनैतिक सूझबूझ से काम लेगी। रविशंकर जी की राज्यसभा में सदस्यता के अभी 4 साल बचे हुए हैं। अगर वे चुनाव जीतते हैं, तो उन्हें राज्यसभा से इस्तीफा देने होगा।
तब राज्यसभा की सीट पर निश्चित है कि भाजपा किसी गैर कायस्थ को बिठाएगी। इसलिए कायस्थ हित में हमारा कर्तव्य है कि हमारे प्रत्याशी शत्रुध्न सिन्हा को वोट देकर विजयी बनाएं। अपील में कहा गया है कि रविशंकर प्रसाद हारते हैं तब भी वे पहले की तरह राज्यसभा में बनें रहेंगे। इस तरह राज्यसभा कायस्थ समाज के दो लोग होंगे आर.के. सिन्हा और रविशंकर प्रसाद साथ हीं लोकसभा में शत्रुध्न सिन्हा हमारा प्रतिनिधित्व करेंगे। शत्रुध्न सिन्हा की हार से संसद में हमारा प्रतिनिधित्व घट जाएगा। इसलिए सभी चित्रांशो से अपील है कि वे कायस्थ हित में शत्रुध्न सिन्हा को जितायें।
Comments are closed.