CBI प्रधानमंत्री की कठपुतली, मोदी सरकार ने तोड़ा करोड़ों लोगों का भरोसा : कांति सिंह
सिटी पोस्ट लाइव : राजद की दिग्गज नेत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह कुछ दिन पूर्व औरंगाबाद के बारुण में हुए स्कूल बस दुर्घटना में रोहतास जिले के घायल बच्चो का कुशलक्षेम लेने शुक्रवार को एनएमसीएच जमुहार पहुचीं थी. जहां कांति सिंह ने सिटी पोस्ट लाइव से बात करते हुए सीबीआई में चल रहे विवाद को लेकर केंद सरकार पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई के दामन पर बट्टा लगा रही है उससे पूरे देश के लोगों का भरोसा टूट गया है. उन्होंने कहा कि एक सीबीआई ही ऐसी जांच एजेंसी थी जिस पर भारत के करोड़ों लोगों का भरोसा था लेकिन मोदी सरकार ने उसे भी तोड़ दिया.
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से सीबीआई बनाम सीबीआई घमासान चल रहा है जिसके बाद पूरे भारत में मोदी सरकार पर लगातार आरोप लग रहे है कि प्रधानमंत्री की देख रेख में अब सीबीआई भी सुरक्षित नहीं है. बहरहाल कांति सिंह ने लालू यादव की सज़ा पर भी सवाल उठाया और कहा कि जो इंसान दोषी नहीं है उसे दोषी बना दिया गया. उन्होंने सीबीआई के राकेश अस्थाना पर सवाल उठाते हुए कहा कि यहीं अस्थान ने लालू यादव का केस देखा था जो उनपर खुद करोड़ो के घोटालों का आरोप लग रहा है. कांति सिंह ने साफ साफ शब्दों में कहा कि अब सीबीआई पर भरोसा करना मूर्खता है. क्योंकि जिस तरह से रातों रात सीबीआई अधिकारियों का तबादला कर दिया गया उससे साफ हो गया कि सीबीआई प्रधानमंत्री की कठपुतली बन के रह गई है.
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट
Comments are closed.